newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter: एलन मस्क के ‘X’ में जुड़ा नया फीचर, यूजर्स को मिलेगी ये खास सुविधा

Twitter: टेस्ला, स्पेसएक्स जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने जब ट्विटर खरीदा तो इसके बाद से ही वो एक के बाद एक बदलाव ऐप में कर रहे हैं। पहले ही एलन मस्क ऐप का नाम और लोगो बदल चुके हैं लेकिन अब इस ऐप में एक नया फीचर जोड़ा गया है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस फीचर में खास…

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल आम से लेकर खास हर इंसान करता है। अगर किसी को अपनी कोई बात लोगों तक पहुंचानी है तो वो ट्विटर का सहारा ले सकता है। कुछ समय पहले ही इस ट्विटर कंपनी को एलन मस्क ने खरीदा है। टेस्ला, स्पेसएक्स जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने जब ट्विटर खरीदा तो इसके बाद से ही वो एक के बाद एक बदलाव ऐप में कर रहे हैं। पहले ही एलन मस्क ऐप का नाम और लोगो बदल चुके हैं लेकिन अब इस ऐप में एक नया फीचर जोड़ा गया है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस फीचर में खास…

Twitter

ट्विटर में जोड़ा गया है ये नया फीचर

ट्विटर ऐप में एक नए फीचर को जोड़ा गया है। ट्विटर में जोड़ा गया ये नया फीचर जोड़ा गया है वो ब्लू टिक वाले यूजर्स के लिए है। इस नए फीचर के तहत अब पेड ब्लू सब्सक्राइबर ब्लू टिक को अपनी मर्जी के अनुसार हाइड कर पाएंगे। न सिर्फ प्रोफाइल बल्कि ट्वीट से भी ब्लू टिक को हटाया जा सकेगा।

Twitter

कैसे काम करेगा ये नया फीचर

एलन मस्क की तरफ से ऐप में जोड़े गए इस नए Blue Tick को हाइड करने के फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को सेटिंग में जाना होगा। यहां प्रोफाइल कस्टमाइजेशन में जाकर Hide the blue checkmark पर क्लिक करना होगा। आप अपने ब्लू टिक को मर्जी के अनुसार, छुपा या दिखा सकते हैं।

X Blue प्लान में हैं कई फीचर्स

X Blue प्लान जिन यूजर्स ने लिया हुआ है वो कई एडवांस फीचर्स का यूज कर सकते हैं। यूजर्स को इस प्लान के तहत एडिट पोस्ट, लॉन्ग पोस्ट, बुक मार्क फोल्डर, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग, कस्टम ऐप आइकन, कस्टम नेविगेशन, 50 परसेंट ads, spaces tab और Access to Media Studio इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है।