newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Mobile Phones: मोटोरोला, रियलमी, ओप्पो और वीवो ने लॉन्च किए नए मोबाइल फोन, जानिए किसमें क्या है खासियत

New Mobile Phones: मोबाइल कंपनियां हर महीने ही नए मॉडल लॉन्च करती हैं। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में भी कई नए मोबाइल फोन लॉन्च हुए हैं। अलग-अलग कीमत के इन मोबाइल फोन में तमाम फीचर्स लोड हैं। इस खबर को पढ़कर आप इन मोबाइल फोन की खासियत जान सकते हैं।

नई दिल्ली। मोबाइल कंपनियां हर महीने ही नए मॉडल लॉन्च करती हैं। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में भी कई नए मोबाइल फोन लॉन्च हुए हैं। अलग-अलग कीमत के इन मोबाइल फोन में तमाम फीचर्स लोड हैं। जो नए फोन लॉन्च हुए हैं, उनमें मोटोरोला, वीवो, ओप्पो के मॉडल भी हैं। तो चलिए, इन नए मोबाइल फोन के फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं। ताकि आप जान सकें, कि किसे खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

मोटोरोला एज 50 सीरीज

मोटोरोला ने एज 50 सीरीज के तहत अल्ट्रा, प्रो और फ्यूजन वैरिएंट लॉन्च किए हैं। फ्यूजन इसका बेस वैरिएंट है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 6.7 इंच का पीओएलईडी डिस्प्ले है। ये 144 हर्ट्ज वाला और 2500 निट्स ब्राइटनेस का है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट, 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के अलावा एंड्रॉयड 14 है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल, 64 एमपी का टेलीफोटो कैमरा और 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस है। 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी है। 125 वाट का चार्जर आता है। 50 वाट वायरलेस चार्ज और 10 वाट रिवर्स चार्जिंग का फीचर है। इस फोन में नॉर्डिक वुड, फॉरेस्ट ग्रे और पीच फज रंग आते हैं। भारत में इस फोन की कीमत 88000 के आसपास है।

मोटोरोला एज 50 प्रो

मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच का पीओएलईडी डिस्प्ले है। 144 हर्ट्ज का 2000 पीक ब्राइटनेस इसका है। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट, 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है। रियर में 50 एमपी का मेन कैमरा, 10 एमपी का टेलीफोटो और 13 एमपी का वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी कैमरा 50 एमपी का है। बैटरी 4500 एमएएच की है। भारत में ये फोन 31999 की शुरुआती कीमत पर आता है।

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस पीएलओईडी डिस्प्ले है। 1600 निट्स की ब्राइटनेस, स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 2 चिपसेट, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। इसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 13 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरे के अलावा 32 एमपी का सेल्फी कैमरा है। 5000 एमएएच की बैटरी है। 68 वाट टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करता है। मार्शमैलो ब्लू, हॉट पिंक और फॉरेस्ट ब्लू रंग में आता है और कीमत करीब 35479 रुपए है।

मोटो जी64 5जी

मोटोरोला के इस फोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस 120 हर्ट्ज का डिस्प्ले है। 560 निट्स ब्राइटनेस है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 चिपसेट, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के अलावा 50 एमपी मेन कैमरा और 8 एमपी अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। 16 एमपी का सेल्फी कैमरा, 6000 एमएएच की बैटरी है। 33 वाट फास्ट चार्जिंग मिलती है। मिंट ग्रीन, आइस लिलैक और पर्ल ब्लू रंग में है। कीमत 14999 रुपए है।

रियलमी पी1 5जी

रियलमी के इस फोन में 6.7 इंच का 120 हर्ट्ज वाला एमोलेड डिस्प्ले है। 2000 निट्स ब्राइटनेस, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज, 50 एमपी का मेन कैमरा और 2 एमपी का दूसरा कैमरा है। सेल्फी कैरा 16 एमपी का है। बैटरी 5000 एमएएच की है। 45 वॉट फास्ट चार्जिंग होती है। ये फीनिक्स रेड और पीकॉक ग्रीन कलर में आ रहा है। 15999 कीमत है।

रियलमी पी1 प्रो 5जी

इसमें भी पी1 जैसा डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। मेन कैमरा 50 एमपी का है। 2 एमपी का दूसरा कैमरा और 16 एमपी का सेल्फी कैमरा इसमें दिया गया है। 5000 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 21999 रुपए रखी गई है।

ओप्पो ए1 आई

ये कैमरा अभी चीन में लॉन्च हुआ है। इसमें 6.56 इंच का आईपीएस 90 हर्ट्ज डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के अलावा 13 एमपी का मेन कैमरा है। 5 एमपी का सेल्फी कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी है। नाइट ब्लैक और फैंटम पर्पल रंग रखा गया है। चीन की मुद्रा युआन में इसकी कीमत 1099 यानी भारतीय रुपए में 12000 तक है।

ओप्पो ए1 एस

इस फोन में 6.72 इंच एफएचडी प्लस आईपीएस 90 हर्ट्ज डिस्प्ले और 680 निट्स ब्राइटनेस है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज, 50 एमपी का मेन कैमरा, 2 एमपी का डेप्थ सेंसर, 8 एमपी का सेल्फी कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला है। नाइट सी ब्लैक, तियानशुइबी और डस्क माउंटेन पर्पल कलर में फोन है। चीन में ये फोन 1199 युआन यानी करीब 14000 रुपए में लॉन्च हुआ है।

वीवो टी3एक्स 5 जी

वीवो के इस फोन में 6.72 का एफएचडी प्ल्स 120 हर्ट्ज डिस्प्ले और 1000 निट्स ब्राइटनेस है। चिपसेट स्नैपड्रैगन का 6 जेन 1, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। 50 एमपी का मेन और 2 एमपी का बोकेह कैमरा है। 8 एमपी का सेल्फी कैमरा, 6000 एमएएच की बैटरी वाला फोन 44 वाट चार्जिंग सपोर्ट करता है। सेलेस्टियल ग्रीन और क्रिमसन ब्लिस रंग वाले फोन की कीमत 13999 रुपए है।