Whatsapp Status Update: व्हाट्सअप पर आया नया अपडेट, अब अपने status पर लगा सकेंगे ऑडियो, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Whatsapp Status Update: वैसे तो व्हाट्सअप पर आपको कई तरह के फीचर्स मिलते है जिसका इस्तेमाल कर आपको मजा आएगा। लेकिन अब whatsapp पर एक और नया फीचर आ गया है इस फीचर में अब यूजर अपने व्हाट्सअप पर कुछ भी बोल कर उसे रिकॉर्ड करके अपने स्टेट्स पर लगा सकते है।

Avatar Written by: May 31, 2023 9:23 am

नई दिल्ली। व्हाट्सअप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला ऐप है। इस ऐप के जरिए लोग कई काम कर लेते है। आप अपने परिवार के अलावा अपने दोस्तों के साथ भी एन्जॉय कर सकते है। आपकी फैमिली या फिर आपके दोस्त दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो लेकिन आप उनसे इस ऐप के जरिए बात कर सकते है। इस ऐप में कॉल और मैसेज के अलावा भी कई फीचर्स उपलब्ध है। मेटा यूजर्स के लिए इसमें समय समय पर अपडेट भी लाता रहता है। अब इसी बीच मेटा अपने यूजर्स के लिए एक और अपडेट लाया है जिसको आप इस्तेमाल कर उसका आनंद उठा सकते है। व्हाट्सअप स्टेट्स में अब आपको अपनी आवाज भी सुनाई देगी।

Whatsapp फीचर

वैसे तो व्हाट्सअप पर आपको कई तरह के फीचर्स मिलते है जिसका इस्तेमाल कर आपको मजा आएगा। लेकिन अब whatsapp पर एक और नया फीचर आ गया है इस फीचर में अब यूजर अपने व्हाट्सअप पर कुछ भी बोल कर उसे रिकॉर्ड करके अपने स्टेट्स पर लगा सकते है। यह रिकॉर्डिंग 30 सेकंड्स तक की हो सकती है। व्हाट्सअप के बीटा वर्जन में अब फोटो, वीडियो और टेक्स्ट के अलावा रिकॉर्डिंग भी पोस्ट कर सकते है। तो चलिए जानते कि कैसे आप अब फोटो, वीडियो के अलावा ऑडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है।

कैसे करें इस्तेमाल

  • स्टेटस सेक्शन में दाईं (सीधे हाथ) की ओर सबसे नीचे कैमरा और उसके ऊपर पेंसिल जैसा आइकन होता है। अगर आपको टेक्स्ट लिखना है तो उस पेसिंल पर क्लिक करके आप टेक्स्ट में कुछ भी लिख कर पोस्ट कर सकते है। वहीं अगर आपको फोटो या वीडियो शेयर करना हो तो कैमरा वाले आइकन पर टैप करें और फिर अपनी गैलरी से फोटो या वीडियो उठा कर पोस्ट कर दें।
  • अगर आप वॉइस रिकॉर्डिंग या टेक्स्ट अपने स्टेटस में लगाना चाहते है तो उसके लिए आपको पेंसिल आइकन पर टैप करना होगा। पेंसिल पर टच करते ही एक विंडो खुल जाएगी, जहां दाईं ओर माइक्रोफोन’ का आइकन आपको नजर आएगा।
  • इस आइकन को टच करते हुए होल्ड करें रहे और फिर कुछ भी रिकॉर्ड करके आप वॉइस रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
  • 30 सेकेंड से कम की रिकॉर्डिंग करके आपको ‘Send’ बटन पर टच करना होगा और वॉइस रिकॉर्डिंग स्टेटस आपका शेयर हो जाएगा।

Latest