टेक
Phone Launch: नोकिया 26 नवंबर को बाजार में उतारेगी ये दो फोन, जानें कीमत
फोन कंपनी ‘नोकिया’ (Nokia) भारतीय बाजार (Indian market) में इन दिनों अपनी दमदार वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रही है। कंपनी के स्मार्टफोन बनाने के राइट्स अभी फिनलैंड की कंपनी HMD Global के पास है। अब ये कंपनी भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च (Phone Launch) करने वाली है।
नई दिल्ली। फोन कंपनी ‘नोकिया’ (Nokia) भारतीय बाजार (Indian market) में इन दिनों अपनी दमदार वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रही है। कंपनी के स्मार्टफोन बनाने के राइट्स अभी फिनलैंड की कंपनी HMD Global के पास है। अब ये कंपनी भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च (Phone Launch) करने वाली है। जिसका इंतजार काफी लोगों को है, क्योंकि नोकिया भारत की काफी पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है।
26 नवंबर को भारतीय बाजार में कंपनी नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 लॉन्च कर सकती है। इससे पहले ये दोनों स्मार्टफोन्स सितंबर में यूरोप में पेश किया गया था। जिसके बाद अब भारत में इसको उतारने की तैयारी है।
The countdown has begun. Only 10 days to go for the big reveal. Stay tuned.#OnlyGadgetYouNeed pic.twitter.com/4itc8Xu84z
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) November 16, 2020
कंपनी की तरफ से एक टीजर शेयर किया गया है। जिसमें दो स्मार्टफोन के लोगो दिखाए गए है। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि 26 नवंबर को कंपनी दो फोन लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा वीडियो को कैप्शन दिया गया है, उल्टी गिनती शुरु, सिर्फ 10 दिन बचे है।
नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 यूरोप में लॉन्च हो चुके है। नोकिया 2.4 की कीमत 119 यूरो है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 10,250 रुपये है। वहीं, नोकिया 3.4 की कीमत 159 यूरो है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 14,000 रुपये है। अब ऐसे ये कहना गलत नहीं है कि भारत में कंपनी इन दोनों फोन को 15 हजार रुपये से कम ही रखेगी।