newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nothing Phone 2a: नए कलर एडिशन के साथ मार्केट में पेश किया गया Nothing Phone 2a, Flipkart इस फोन पर दे रहा हजारों रुपये का डिस्काउंट

Nothing Phone 2a: लॉन्चिंग के समय कंपनी ने स्मार्टफोन को दो कलर्स व्हाइट और ब्लैक में लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के ब्लू कलर एडिशन को भी लॉन्च कर दिया है। जी हां, अब इंडिया में भी आप Nothing Phone 2a को वाइए एंड ब्लैक के साथ ब्लू कलर के ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।

नई दिल्ली। नथिंग ने अपना सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Nothing Phone 2a का नया मॉडल इंडिया में लॉन्च कर दिया है। कुछ महीने पहले ही नथिंग ने भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किय था। लॉन्चिंग के समय कंपनी ने स्मार्टफोन को दो कलर्स व्हाइट और ब्लैक में लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के ब्लू कलर एडिशन को भी लॉन्च कर दिया है। जी हां, अब इंडिया में भी आप Nothing Phone 2a को वाइए एंड ब्लैक के साथ ब्लू कलर के ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। तो बता दें कि कल यानी कि 2 मई से इस फोन की sale शुरू होने वाली है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।

नथिंग ने लॉन्च किया नया एडिशन

आपको बता दें कि नथिंग ने Nothing Phone 2a के ब्लू एडिशन को एक्सक्लूसिवली भारत में ही लॉन्च किया है। इसके अलावा इस फोन को एक और वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। बता दें कि नथिंग के इस नए वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है।

नथिंग का पहला वेरिएंट 8GB + 128GB मॉडल के रूप में आता है जिसकी बेसिक कीमत 25,999 रुपये है। वहीं 8GB + 256GB के रूप में नथिंग का तीसरा वेरिएंट बाजार में मौजूद है जिसकी मौजूदा कीमत 25,999 रुपये है। बता दें कि नथिंग का Nothing Phone 2a ब्लू एडिशन कल यानी 2 मई, 2024 के दिन दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

बता दें कि इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। कंपनी ने इस फोन पर शानदार लॉन्च ऑफर भी दिया है। हालांकि ये ऑफर सिर्फ 2 मई के दिन के लिए ही होगा। इस दिन आप इस फोन को मात्र 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीद सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: Nothing Phone 2a में 6.7 इंच की 10 बिट फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट समेत कई खास फीचर्स के साथ आती है।
  • प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7200 Pro SoC चिपसेट दिया गया है।
  • बैक कैमरा: ये स्मार्टफोन 50MP+50MP के शानदार डुअल कैमरा से लैस है।
    फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और फास्ट चार्जिंग: इस फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।