नई दिल्ली। अगर आप भी OnePlus की स्मार्ट टीवी लेने का विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए बेहद अच्छी खबर लेकर आए हैं। जी हां, वनप्लस ने अनाउंसमेंट किया है बड़े स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी को बड़े डिस्काउंट पर देने का। हम बात कर रहे हैं, OnePlus के 43 इंच टीवी की, जो इस समय 24 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। खरीदने का प्लान है, जो जानिए कहां और कैसे मिल रहा ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि अमेजन पर वाई-सीरीज का 43 इंच स्मार्ट टीवी OnePlus 43 inches Y Series 4K UHD Smart Android LED TV 43Y1S Pro (Black) 40 हजार रुपये एमआरपी के साथ लिस्टेड है लेकिन इसे 12,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको इतने पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब आप इसे अमेजन 2500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकेंगे। साथ ही बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेकर आप इस स्मार्ट टीवी को 23,499 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी एमआरपी से पूरे 16,500 रुपये तक कम में खरीद सकते हैं।
गौरतलब है कि OnePlus की इस स्मार्टटीवी में 43 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले है, जिसमें 3840×2160 पिक्सेल का रेजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है। टीवी में 24W का दमदार साउंड आउटपुट दिया जा रहा है। जिससे आपकी ऑडियो क्वालिटी भी बढ़ेगी।