newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smartphone into TV Remote: रिमोट नहीं अब मोबाइल से चलाएं अपना स्मार्ट टीवी, बेहद आसान है तरीका

Tech Tips: अगर आप भी लगातार इस स्थिति का सामना करके थक गए हैं और परमानेंट सॉलूशन पाना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक सुझाव है जो आपके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल ला देगा। आपको इसके लिए बस अपने फोन को स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करना होगा। चलिए अब आपको बताते हैं कैसे करना है आपको अपनी टीवी को स्मार्टफोन से कनेक्ट…

नई दिल्ली। क्या आपका भी रिमोट अक्सर खराब या फिर खो जाता है?…अगर हां तो आपके लिए हमारी ये खबर काफी काम आएगी। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि टीवी ऑन करके हम रिमोट को कहीं रख देते हैं। फिर इसे ढूंढते-ढूंढते हालत खराब हो जाती है। कभी रिमोर्ट बेड के नीचे गिरा होता है तो कभी सोफे में दब जाता है। अगर आप भी लगातार इस स्थिति का सामना करके थक गए हैं और परमानेंट सॉलूशन पाना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक सुझाव है जो आपके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल ला देगा। आपको इसके लिए बस अपने फोन को स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करना होगा। चलिए अब आपको बताते हैं कैसे करना है आपको अपनी टीवी को स्मार्टफोन से कनेक्ट…

Smartphone into TV Remote

इस तरह से टीवी संग कनेंट करें अपना स्मार्टफोन 

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके मोबाइल से ही आप अपनी टीवी को कंट्रोल कर सकें तो इसके लिए आपको गूगल टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल पर इसे डाउनलोड करके ऐप को ओपन करें। अब रिमोट ऑप्शन पर क्लिक करें। इस बात का ख्याल रखें कि आपके फोन का वाइफाई और टीवी का वाइफाइ सेम हो। अगर ऐसा न हो तो तोत आप ब्लूटूथ से पेयर करें।

Smartphone into TV Remote

अब जब आपको मोबाइल में टीवी का नाम दिखें तो इसपर क्लिक करके ऐड कर लें। अब फोन में पूरा सेटअप कर लें। टीवी कनेक्ट होने पर आप मोबाइल से ही चैनल को बदल पाएंगे। आवाज कम-ज्यादा कर सकेंगे। इसके अलावा भी काफी सारी चीजें मोबाइल से ही कर पाएंगे।

Smartphone into TV Remote

iPhone में इस तरह से करें सेटप

अगर आप iPhone यूजर हैं तो आप इसे भी वही पूरे तरीके से टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे जिस तरह से उपर बताया गया है। ऐप स्टोर से गूगल टीवी ऐप डाउनलोड करके ऐप में रिमोट ऑप्शन पर क्लिक करके टीवी को सर्च करें। कोड फिल करके पूरा सेटअप करें।