newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Table AC: किचन में अब नहीं आएगा पसीना, आ गया कश्मीर जैसी ठंडक देने वाला ये सस्ता और छोटा AC!

Table AC: अगर आप भी किचन में खाना बनाते हुए पसीने और गर्मी के बेहाल हो जाती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए ऐसे मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप हाथ से उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं। मिनी साइज का ये एयर कंडीशनर आपको किचन में भी कश्मीर जैसी ठंडक देगा।

नई दिल्ली। जून का महीना चल रहा है और पारा 45 डिग्री के पार जा रहा है। ज्यादातर घरों में पंखे, कूलर और एसी का इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है। वैसे तो सभी लोग ज्यादातर पंखे और कूलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब बात किचन की आए तो इनका इस्तेमाल नहीं हो पाता। गर्मियों के मौसम में चूल्हे के आगे खड़े होना एक सिर दर्द बन जाता है। हालांकि खाना बनाने जरूरी है ऐसे में लोग पसीने से तर-बतर होकर भी खाना बनाते हैं। अगर आप भी किचन में खाना बनाते हुए पसीने और गर्मी के बेहाल हो जाती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए ऐसे मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप हाथ से उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं। मिनी साइज का ये एयर कंडीशनर आपको किचन में भी कश्मीर जैसी ठंडक देगा।

ac..

Amazon पर ऐसे कई एयर कंडीशनर आसानी से मिल जाते हैं जो देखने में एक छोटे से बॉक्स की तरह होते है और आप इसे आसानी से अपने हाथ से उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं। इसे कहीं भी रखा जा सकता है। ऑफिस का काम करते समय टेबल पर रखना हो या फिर खाना बनाते समय शेल्फ के पास कहीं भी इसे रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे यूएसबी केबल के जरिए इस्तेमाल किया जाता है। जरूरत के मुताबिक, इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को आप कम, मध्यम और उच्च सेटिंग्स में कर सकते हैं।

ac...

बढ़िया ठंडक देने का करता है काम

ये कूलिंग रेंज में सबसे अच्छा है। आप इसे कमरे में कहीं भी रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये काफी कम समय में आपके कमरे को ठंडा कर देता है। ये आकार में छोटा होता है ऐसे में आप इसे कहीं भी रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मिनी एयर कंडीशनर कम कीमत में भी मिल जाता है जो किचन के लिए तो ये सबसे अच्छा ऑप्शन है। तो आप भी इसे अपने लिए मंगवाएं और इसका आनंद उठाएं।