newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tech News : अब आपकी जेब में भी हो सकता है iPhone 13, वो भी सिर्फ 40 हजार से कम कीमत पर.. जानिए कैसे पाएं ऑफर?

Tech News : फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। दूसरी ओर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐपल के पॉवरफुल बैटरी से लैस इस फोन का रंग एकदम नीला है।

नई दिल्ली। अगर आप भी आईफोन के दीवाने हैं लेकिन महंगी कीमतों के चलते आपके बजट से आईफोन बाहर है, तो हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आपको iPhone13 40 हजार से भी कम दाम में मिल सकता है। अगर आप भी आईफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर वैलेंटाइन डील्स सेल चल रहा है जहां आपको iPhone 13 पर लगभग 8,000 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है। इसके अलावा, फोन पर बैंक ऑफर और पुराने फोन के बदले एक्सचेंज ऑफर का बेनिफिट हासिल होगा।

आपको बता दें कि इन ऑफर्स के बाद आप फोन को 40,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। बता दें, फोन की ओरिजिनल कीमत 69,900 रुपये है। आइए जानते हैं iPhone 13 पर मिल रहे ऑफर्स और इसके दमदार फीचर्स के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- पूरे 9000 रुपये सस्ता हुआ Samsung का 5G फोन, कीमत अब 15 हजार से कम फोन पर 23,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर फ्लिपकार्ट पर अभी iPhone 13 पर 7,901 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है जिससे फोन की कीमत 61,999 रुपये हो जाती है। वहीं HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से लेनदेने करने पर आपको 2,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, आपको फोन पर 23,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर प्राप्त हो रहा है।

वहीं अगर आप अपने पुराने फ़ोन को हटाना चाहते हैं तो इस खरीद पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिलता है तो आपके फोन की कीमत सिर्फ 38,999 रुपये रह जाएगी। ध्यान दें, एक्सेचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन के कंडीशन पर डिपेंड करेगा। A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है फोन ऐपल के iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। वहीं फोन में प्रोसेसर के तौर पर A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जबकि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। दूसरी ओर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐपल के पॉवरफुल बैटरी से लैस इस फोन का रंग एकदम नीला है।