newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fee For Twitter: अब फ्री में नहीं कर पाएंगे ट्विटर का इस्तेमाल!, एलन मस्क ने बताया किन लोगों को देने होंगे पैसे

Fee For Twitter: ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि एलन मस्क जल्द ही पूरे ट्विटर को खरीद सकते हैं। वहीं, आखिरकार बीते महीने मस्क ने ट्विटर को अपना बना लिया। मस्क ने 44 अरब डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डील कर ट्विटर पर अपना अधिकार जमा लिया था।

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के साथ अपनी नजदीकी बढ़ाई थी तभी से वो चर्चा में बने हुए हैं। पहले एलन मस्क ने ट्वीट में 3 अरब डॉलर में से 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी। जिसके बाद से वो कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए थे। ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि एलन मस्क जल्द ही पूरे ट्विटर को खरीद सकते हैं। वहीं, आखिरकार बीते महीने मस्क ने ट्विटर को अपना बना लिया। मस्क ने 44 अरब डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डील कर ट्विटर पर अपना अधिकार जमा लिया था।

elon musk

अब एक बार फिर एलन मस्क चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, एलन मस्क ने एक ट्वीट कर संकेत दिया है कि भविष्य में अब ट्विटर का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को चार्ज देना होगा। हालांकि मस्क ने ये भी साफ कर दिया है कि ये कैजुअल यूजर्स के लिए ये हमेशा की तरह फ्री ही रहेगा।

क्या लिखा एलन मस्क ने ट्वीट में…

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, “कैजुअल यूजर्स के लिए Twitter हमेशा मुफ्त रहेगा। लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को इसके लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है।”

ट्विटर में आ सकता है काफी कुछ बदलाव

एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से ही संभावना जताई जा रही है कि इसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मस्क भी कई मौकों पर लोगों से इसमें क्या कुछ बदलाव होने चाहिए के सुझाव मांगते रहते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा भी किया गया है कि एलन मस्क कंपनी में कई बड़े बदलाव करना चाह रही है। हालांकि ये बदलाव हमें कब देखने को मिलेंगे ये अभी साफ नहीं हो पाया है।