newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OpenAI Launches Deep Research : ChatGPT को बनाने वाले OpenAI ने लॉन्च किया नया टूल Deep Research

OpenAI Launches Deep Research : AI Deep Research के द्वारा यूजर्स बहुत सारी रिसर्च आधारित जानकारी को जल्दी खोज सकेंगे। इससे उनका काम भी आसान होगा और टाइम की भी बचत हो जाएगी। OpenAI के द्वारा एक यूट्यूब वीडियो के जरिए AI Deep Research के बारे में जानकारी दी गई है।

नई दिल्ली। ChatGPT को बनाने वाली अमेरिकी कंपनी OpenAI ने Deep Research के नाम से एक नया टूल लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि ChatGPT में नए फीचर AI Deep Research को शामिल करने से यूजर्स को बहुत से फायदे होंगे और मुश्किल टास्क को भी आसानी से हल किया जा सकेगा। AI Deep Research के द्वारा यूजर्स बहुत सारी रिसर्च आधारित जानकारी को जल्दी खोज सकेंगे। इससे उनका काम भी आसान होगा और टाइम की भी बचत हो जाएगी। OpenAI के द्वारा एक यूट्यूब वीडियो के जरिए AI Deep Research के बारे में जानकारी दी गई है।

OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन ने ChatGPT टूल में किए गए अपग्रेड AI Deep Research को सुपर पावर के जैसा बताया है। Deep Research ओपन एआई के लेटेस्ट ओ3 रीजनिंग मॉडल पर आधारित है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि यह नया AI एजेंट किसी बड़ी रिपोर्ट को बनाने के लिए इंटरनेट पर बड़े  टेक्स्ट, इमेज के साथ पीडीएफ को भी सर्च करता है और फिर उनकी रिपोर्ट तैयार करता है, यह उनके बारे में अच्छे से समझा भी सकता है। ChatGPT के ChatBot में ही इसका ऑप्शन दिया गया है।

AI Deep Research के जरिए स्टूडेंट्स, रिसर्च के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों और अन्य प्रोफेशनल्स को फायदा मिलेगा। कंपनी का यह भी कहना है कि AI Deep Research यूजर्स के ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन के साथ इंटरैक्शन के तरीके में भी बदलाव ला सकता है। चीन के AI DeepSeek R1 से मिल रही कड़ी चुनौती के बीच अमेरिकी कंपनी ने ChatGPT में नए टूल को एड करके यूजर्स के काम को आसान बनाने का दावा किया है। आपको बात दें कि चीन का DeepSeek R1 एक रिजनिंग मॉडल है जो बहुत ही तेजी के साथ दुनियाभर में पॉपुलर हो रहा है और बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।