newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IRCTC: IRCTC को लेकर सोशल मीडिया पर फूटा यात्रियों का गुस्सा, पेमेंट करने पर नहीं मिल रही टिकट, कहा- क्या घटिया हरकत है…

IRCTC: यात्रियों की परेशानी को देखते हुए IRCTC ने सफाई देते हुए कहा कि ये सब परेशानियां तकनीकी दिक्कत की वजह से हो रहा है। साइट और ऐप तकनीकी खराबी की वजह से ठीक से काम नहीं कर रही है, जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है। IRCTC ने कहा है कि जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी पर टिकट बुक कराने को लेकर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज यानी मंगलवार के दिन यात्री को टिकट बुक करने, पेमेंट करने और बाकी सुविधा के लिए मशक्कत करनी पड़ रही हैं। यूजर्स का कहना है कि पहले तो टिकट ही ठीक से बुक नहीं हो रही है और अगर हो भी रही है,तो पेमेंट कटने के बाद भी टिकट कंफर्म नहीं हो पा रही है। हालांकि इस दिक्कत को लेकर  IRCTC ने भी सफाई जारी कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।


IRCTC ने दी सफाई

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए IRCTC ने सफाई देते हुए कहा कि ये सब परेशानियां तकनीकी दिक्कत की वजह से हो रहा है। साइट और ऐप तकनीकी खराबी की वजह से ठीक से काम नहीं कर रही है, जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है। IRCTC ने कहा है कि जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक कर दिया जाएगा। जैसे ही  साइट और ऐप ठीक होती है, यात्रियों को सूचना दे दी जाएगी। बता दें कि जो यात्री इस समस्या से गुजर रहे हैं, वो  B2C प्लेयर्स जैसे Amazon, Makemytrip के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं।


यूजर्स ने निकाली भड़ास

वहीं यूजर्स तकनीकी दिक्कत से भड़के हुए और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भले ही आपकी टिकटिंग सेवा उपलब्ध हो, इसका कोई उपयोग नहीं है। सभी ट्रेन टिकटों पर हर समय वेटिंग लिस्ट ही दिखाई देती है, भले ही उन्हें 2 महीने पहले चेक किया गया हो, ठीक वैसे ही जैसे फिल्मों में निर्माता-निर्देशक सिनेमाघरों को फुल बुक करके हाउसफुल दिखाते हैं।


एक दूसरे यूजर ने लिखा- कृपया 26000 का रिफंड करें क्योंकि मैंने 14 बार भुगतान किया है जो असफल रहा। वहीं एक अन्य ने लिखा- User name और password सब सही है पर मजाल है जो IRCTC मे Login हो जाये ।मानेगा ही नहीं ।