
नई दिल्ली। आज कल के दौर पर गाने किसे नहीं पसंद हैं। संगीत ही एक ऐसा माध्यम है जो आपके खराब मूड को भी अच्छा कर सकती हैं। आज कल आप अपने मूड के हिसाब से गाने सुन सकते हैं। गाने हमारे मूड को फ्रेश करने के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है। अब गाना सुनने के लिए आपको एक अच्छे स्पीकर की जरुरत होगी। फिलिप्स ने भारत में एक नया ब्लूटूथ लॉन्च किया हैं जो कि पोर्टेबल वायरलेस ब्लूटूथ हैं। नाम से साफ है कि फिलिप्स TAS2505B एक हल्का और कॉम्पैक्ट स्पीकर हैं। तो चलिए आज हम आपको इस स्पीकर के बारे में बताते हैं-
फिलिप्स TAS2505B का फीचर्स
डाइमेंशन्स के मुताबिक, यह स्पीकर 9.1cm x 4.1cm x 9.15cm k मापता हैं। इसके वजन की बात करें तो यह स्पीकर केवल 0.19kg है। फिलिप्स इंडिया का कहना है कि मार्केट में आज कल पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की उपयोग में वृद्धि बनी हुई हैं। यह स्पीकर स्क्वेयर शेप का हैं। यह स्पीकर मूवेबल हैं इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता हैं। इसके दाईं ओर म्यूजिक कंट्रोल औऱ स्पीकर को ऑन ऑफ के लिए बटन भी दिए हुए हैं।
फिलिप्स TAS2505B की कीमत
इस स्पीकर की साउंड क्वालिटी की बात करें तो यह स्पीकर अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ मिलता है। इसमें एक मोनो साउंड सिस्टम और 6वॉट की आउटपुट पावर है। इस स्पीकर का ऑडियो डिवाइस ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है और 20 मीटर रेंज तक की डिवाइस से कनेक्ट कर सकता हैं। फिलिप्स TAS2505B की कीमत 4,999 रुपये की हैं औऱ आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से परचेज कर सकते हैं।