newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Interacts With Indian Gamers : पीएम नरेंद्र मोदी ने टॉप वीडियो गेम खिलाड़ियों से मुलाकात में अपने सफेद बालों को लेकर खोला राज़, जानिए क्या बताया…

PM Narendra Modi Interacts With Indian Gamers : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इन गेमर्स ने बताया कि ऐसा लगा ही नहीं कि उनकी और हमारी उम्र में इतना फासला है। उन्होंने कहा कि पीएम सर से बात करने के बाद ऐसा लगा कि हम अपने किसी परिवार के सदस्य से बात कर रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों से मुलाकात करते रहते हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने अब देश के टॉप सात वीडियो गेम खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने खुद भी ऑनलाइन वीडियो गेम में हाथ आजमाया। पीएम ने जिन गेमर्स से मुलाकात की उनमें अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, तीर्थ मेहता, गंगाधर और अंशु बिष्ट शामिल हैं। पीएम से मुलाकात को लेकर सभी गेमर्स नर्वस दिखे। गेमर्स की नर्वसनेस को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने उनसे हंसी मजाक भी किया। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने हल्के फुल्के अंदाज में अपने सफेद बालों का राज भी बताया। पीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं अपने बालों को सफेद कलर करता हूं ताकि मैं मैच्योर दिखूं। मोदी की इस बात पर सभी गेमर्स की हंसी छूट गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इन गेमर्स ने बताया कि ऐसा लगा ही नहीं कि उनकी और हमारी उम्र में इतना फासला है। उन्होंने कहा कि पीएम सर से बात करने के बाद ऐसा लगा कि हम अपने किसी परिवार के सदस्य से बात कर रहे हैं। पीएम से मिलने के दौरान एक गेमर ने प्रधानमंत्री से कहा, मैं नर्वस हूं, मेरा दिल धक-धक हो रहा है। इस पर मुस्कुराते हुए कहा, ‘होने दीजिए।‘ पीएम से मुलाकात के बाद गेमर्स अनिमेष और मिथिलेश ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, हमने हाल ही में प्रधानमंत्री के साथ ईस्पोर्ट्स उद्योग के बारे में एक बात की। भारत में गेमिंग सेक्टर में क्रांति लाने के लिए उनका दृष्टिकोण तैयार है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से 2 मिनट 37 सेकेंड की एक क्लिप जारी की गई है जिसमें वो इन गेमर्स के साथ मजाकिया लहजे में बात करते दिख रहे हैं। इस मुलाकात का पूरा वीडियो 13 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा।