newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Phone Launch: Realme C35 भारत में हुआ लॉन्च, ट्रिपल कैमरा के साथ मिलेगी 5,000mAh बैटरी, जानिए कीमत और फीचर्स

New Phone Release: Realme C35 स्मार्टफोन को भारत से पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है। सबसे खास बात है कि कंपनी ने इस फोन में Unisoc T616 चिपसेट दिया है।

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारत में C-सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Realme C35 लॉन्च कर दिया है। Realme C35 स्मार्टफोन को भारत से पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है। सबसे खास बात है कि कंपनी ने इस फोन में Unisoc T616 चिपसेट दिया है। Realme C35 के बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

Realme C35 के फीचर्स 

Realme C35 में 6.6 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है।  फोन में 2408 × 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है और इसकी स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 90% है। Realme C35 में 8MP सेल्फी स्नैपर दया गया है। फोन में पावर  के लिए 12nm Unisoc T616 चिपसेट लगया गया है। स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। दोनों को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से एक्सटेंड किया जा सकता है।

Realme C35 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जबकि तीसरा 0.3MP कैमरा है। Realme C35 की बैटरी 5,000mAh की है. इसके साथ 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है। Realme C35 में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm का जैक दिया गया है। इसके अलावा USB C टाइप पोर्ट, 4G सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स उपलब्ध  हैं।