नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी रेडमी (Redmi) ने आज भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन रेडमी 9A (Redmi 9A) को लॉन्च (Phone Launch) कर दिया है। कंपनी इस फोन को ‘देश का स्मार्टफोन’ टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। इस फोन को 2 वैरिएंट (2 variants) में लॉन्च किया गया है।
रेडमी 9A की कीमत
पहला, 2जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,799 है। दूसरा वेरियंट 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 7,499 रुपये का है। फोन को ऐमजॉन इंडिया के अलावा mi.com और Mi होम स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
रेडमी 9A के फीचर्स
रेडमी 9A में 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। ऑरा 360 डिजाइन वाले इस फोन में यूनीबॉडी 3D डिजाइन दिया गया है। फोन में मीडिया टेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम टेक्नॉलजी दी गई है। जरूरत पड़ने पर यूजर इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं।
फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा दिया गया है। फोन में बेहतर फटॉग्रफी के लिए कई मोड दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलगा। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को सपॉर्ट करता है।