newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Redmi 9i भारत में 15 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें खासियत

स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) भारतीय बाजार (Indian Market) में अपना एक और फोन उतारने जा रही है। रेडमी 9 सीरीज (Redmi 9 Series) के तहत आने वाला Redmi 9i चौथा स्‍मार्टफोन है।

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) भारतीय बाजार (Indian Market) में अपना एक और फोन उतारने जा रही है। रेडमी 9 सीरीज (Redmi 9 Series) के तहत आने वाला Redmi 9i चौथा स्‍मार्टफोन है। जो 15 सितंबर को लॉन्‍च (Phone Launch) होगा। लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है।

redmi 9i

कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेडमी का यह नया फोन 8 हजार रुपये से कम दाम में आएगा। ऐसे में ये साफ है कि ये बजट स्मार्टफोन होगा। इस सीरीज में पहले से Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9 Prime मौजूद हैं। अब ये नया स्मार्ट फोन Mi.com और Flipkart से बेचा जाएगा। Redmi 9i की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये होगी।

redmi 9a 2

फीचर्स

ये फोन 2 वैरिएंट्स में लॉन्च होगा। पहला 4GB रैम व 64 जीबी स्‍टोरेज होगा और दूसरा 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्‍टोरेज होगा। हालांकि, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्‍टोरेज मॉडल की कीमत सामने नहीं आई है।