Redmi Note 8, Redmi 8 और Redmi 8A Dual हुए महंगे, जानें नई कीमतें

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने फ्लैगशिप मोबाइल फ़ोन्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है। इस बार Xiaomi ने एक बार फिर भारत में अपने रेडमी ब्रांड के स्मार्टफोन की कीमतों में इज़ाफा किया है

Avatar Written by: June 1, 2020 2:27 pm

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने फ्लैगशिप मोबाइल फ़ोन्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है। इस बार Xiaomi ने एक बार फिर भारत में अपने रेडमी ब्रांड के स्मार्टफोन की कीमतों में इज़ाफा किया है, कारण है भारत में स्मार्टफोन पर बढ़ी हुई GST दर। कंपनी ने Xiaomi Redmi Note 8, Xiaomi Redmi 8 और Xiaomi Redmi 8A Dual स्मार्टफोन की कीमतों में 500 रुपये तक बढ़ोतरी की है।

स्मार्टफोन के यह बढ़े हुए दाम ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Flipkart, Amazon और Mi.com पर लाइव हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स में भी चुनिंदा रेडमी स्मार्टफोन नई कीमत में उपलब्ध होंगे। भारत में 1 अप्रैल से स्मार्टफोन समेत सभी मोबाइल फोन महंगे हो गए थे। दरअसल, भारत सरकार ने मोबाइल फोन पर लगने वाली GST दर में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, पहले इस पर 12 फीसदी GST दर लागू होती थी, जिसे बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया था।

इसके बाद से ही सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ा दी थी। इस कड़ी में एक बार फिर Redmi ने अपने तीन स्मार्टफोन की कीमतों में इज़ाफा किया है, वो हैं Redmi Note8, Redmi Note और Redmi 8A Dual। इन स्मार्टफोन की कीमतों में 500 रुपये तक का इजाफा हुआ है।

Redmi Smartphones के यह हैं नए दाम

रेडमी नोट 8 के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 11,499 रुपये थी। वहीं, इसके 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 500 रुपये के इज़ाफे के साथ 14,499 रुपये हो गई है, जो कि पहले 13,999 रुपये थी। रेडमी 8 के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 9,499 रुपये हो गई है। बात अगर रेडमी 8ए डुअल के 2 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की करें, तो इसमें भी 200 रुपये की ही बढ़ोतरी हुई है। नई कीमत 7,499 रुपये हो गई है, जो कि पहले 7,299 रुपये थी।

Latest