newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शाओमी ने तीन स्मार्टफोन किए महंगे, रेडमी नोट 8, रेडमी 8, रेडमी 8ए डुअल शामिल

शाओमी ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को झटका दिया है। कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन महंगे कर दिए हैं, जिनमें रेडमी नोट 8, रेडमी 8, रेडमी 8ए डुअल शामिल हैं।

नई दिल्ली। शाओमी ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को झटका दिया है। कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन महंगे कर दिए हैं, जिनमें रेडमी नोट 8, रेडमी 8, रेडमी 8ए डुअल शामिल हैं।

रेडमी नोट 8 जहां 500 रुपये महंगा हुआ है, वहीं रेडमी 8ए और रेडमी 8ए डुअल की कीमतों में 300 रुपये का इजाफा हुआ है। इससे पहले अप्रैल में नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद भी इन फोन की कीमतों में इजाफा हुआ था।

कटौती के बाद ‘रेडमी नोट 8’ की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये हो गई है जो कि पहले 10,999 रुपये थी, हालांकि 6 जीबी रैम वेरियंट अभी भी 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस फोन को पिछले साल 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ‘रेडमी 8’ की शुरुआती कीमत अब 9,299 रुपये और ‘रेडमी 8ए डुअल’ की 7,299 रुपये हो गई है।

ये शाओमी फोन नई कीमतों में बुधवार से उपलब्ध हैं। फोन नए दाम में Mi.com, Amazon India और Flipkart पर बिक रहे हैं। कंपनी ने अपने रिटेल स्टोर पार्टनर्स को भी कीमतें बढ़ाने की जानकारी दे दी है।