Connect with us

टेक

पहली फ्लैश सेल में ‘Out of Stock’ हुआ Redmi का ये सस्ता स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

स्मार्टफोन कंपनी शियोमी के रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन (Redmi 9 Power) की पहली सेल आज शुरू हुई। इस स्मार्टफोन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फोन की पहली सेल (Sale) आज दोपहर 12 बजे शुरू हुई। लेकिन सिर्फ 30 सेकेंड के अंदर ही ये फोन आउट ऑफ स्टॉक (Out of Stock) हो गया।

Published

redmi 9 power

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी शियोमी के रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन (Redmi 9 Power) की पहली सेल आज शुरू हुई। इस स्मार्टफोन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फोन की पहली सेल (Sale) आज दोपहर 12 बजे शुरू हुई। लेकिन सिर्फ 30 सेकेंड के अंदर ही ये फोन आउट ऑफ स्टॉक (Out of Stock) हो गया। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है इसके रिस्पॉन्स का।

redmi 9 power

29 दिसंबर को रेडमी 9 पावर की अगली सेल

ये जानकारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि रेडमी 9 पावर का पूरा स्टॉक पहली सेल में सिर्फ 30 सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस फोन की अलगी सेल कब है।

उन्होंने लिखा, ”Redmi 9 Power ने रॉकिंग स्टार्ट किया है। आज पहली सेल में पूरा स्टॉक 30 सेकेंड से भी कम टाइम में Out of Stock हो गया है। अगर आज आप इस 6000mAh बैटरी वाले फोन को नहीं खरीद पाएं हैं तो अगली सेल 29 दिसंबर को रखी जाएगी।”

MI Redmi

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 2 वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। 4 जीबी रैम+64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसके अलावा बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement