newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk: वाट्सएप, गूगल और जूम को टक्कर देने की तैयारी में एलन मस्क!, रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्स पर लाएंगे कॉलिंग फीचर

Elon Musk: दुनिया में सबसे ज्यादा वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए वाट्सएप का इस्तेमाल यूजर्स करते हैं। इसके अलावा गूगल और जूम का इस्तेमाल भी किया जाता है। ऐसे में देखना ये होगा कि एलन मस्क एक्स पर कॉलिंग फीचर में ऐसा क्या नई चीज देते हैं, जिससे तीनों कंपनियों को वो टक्कर दे सकें।

वॉशिंगटन। जबसे एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तभी से इसमें लगातार बदलाव करने का काम करते रहे हैं। ब्लूटिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेने से लेकर बॉट हैंडल्स को हटाने तक का काम एलन मस्क ने ट्विटर में किया। उन्होंने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स भी कर दिया। अब चर्चा है कि एलन मस्क एक्स हैंडल पर नया फीचर देने जा रहे हैं। ये फीचर कॉलिंग का होगा। यानी एक्स के जरिए फोन कॉल भी की जा सकेगी।

Twitter X DP Change

जानकारी के मुताबिक एक्स पर वीडियो कॉल के अलावा ऑडियो कॉल का फीचर भी जल्दी ही मिलेगा। बताया जा रहा है कि पहले ट्रायल के लिए कुछ यूजर्स को एक्स ये फीचर देगा। इसके सफल होने पर एक्स के सभी यूजर्स के लिए एलन मस्क की कंपनी कॉलिंग का फीचर जारी करेगी। एक्स पर कॉलिंग का फीचर गूगल, वाट्सएप और जूम जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर भी दे सकता है। हालांकि, इसकी महज चर्चा ही है और अब तक एक्स या एलन मस्क की तरफ से कॉलिंग फीचर के बारे में कोई बयान नहीं आया है। वैसे एलन मस्क एक्स पर कोई भी फीचर लाने या इससे संबंधित अहम फैसला लेने के बारे में पहले से यूजर्स को जानकारी देते रहे हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए वाट्सएप का इस्तेमाल यूजर्स करते हैं। इसके अलावा गूगल और जूम का इस्तेमाल भी किया जाता है। खास बात ये भी है कि एक्स के मालिक एलन मस्क और वाट्सएप के मालिक मार्क जुकरबर्ग के बीच तनातनी की खबरें भी रहती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जुकरबर्ग को टक्कर देने के वास्ते एलन मस्क एक्स पर कॉलिंग का फीचर लॉन्च कर सकते हैं। हालांकि, वाट्सएप, जूम और गूगल के कॉलिंग एप्स को पटकनी देने के लिए एलन मस्क को एक्स के फीचर को कुछ नए तरीके का बनाना होगा।