
नई दिल्ली। दुनिया की जानी मानी टेक कंपनी एपल ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना अगला चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) नियुक्त करने का निर्णय लिया है। 2015 से एपल सीओओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे जेफ विलियम्स इसी साल 2025 के अंत में रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद सबीह खान उनकी जगह लेंगे। सबीह खान का यूपी से एक खास कनेक्शन है, दरअसल उनका जन्म मुरादाबाद में हुआ था। सबीह खान की क्लास 5 तक की पढ़ाई मुरादाबाद के सेंट मैरी स्कूल से की है। हालांकि बाद में उनका परिवार सिंगापुर शिफ्ट हो गया और वहां से कुछ समय बाद सबीह खान अमेरिका चले गए।
सबीह खान एपल कंपनी के साथ पिछले करीब 30 सालों से जुड़े हुए हैं। मौजूदा समय में वह सीनियर वाइस प्रसिडेंट (ऑपरेशंस) पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सबीह खान ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद न्यूयॉर्क के रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स भी किया। साल 1995 में सबी खान ने जीई प्लास्टिक्स में एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और प्रमुख अकाउंट टेक्नीकल लीडर के रूप में अपने काम की शुरुआत की। इसके बाद वो एपल से जुड़े और कुछ समय बाद कंपनी में प्रोडक्ट क्वालिटी और सप्लाई चेन की जिम्मेदारी संभालने लगे।
सबीह खान ने इतने सालों में एपल के साथ काम करते हुए कंपनी के सबसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को बाजार में लाने और कंपनी की वैश्विक परिचालन रणनीति को दिशा देने में अहम रोल अदा किया है। एपल के सीईओ टिम कुक ने भी सबीह खान की तारीफ की है। कुक ने कहा कि सबीह खान एक प्रतिभाशाली रणनीतिकार हैं। उन्होंने कंपनी की कार्बन फुटप्रिंट को 60 फीसदी से ज्यादा कम करने में योगदान दिया है। साथ ही कुक ने सबीह को कंपनी की सप्लाई चेन के मुख्य योजनाकारों में से एक बताया है।