newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Samsung Galaxy A12: सैमसंग गैलेक्सी ए12 की सेल 17 फरवरी से शुरू, कल हुआ था भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy A12:सैमसंग के स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि कंपनी लगातार नए स्मार्टफोन बाजार में पेश करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने नया फोन लॉन्च किया है। सैमसंग गैलैक्सी ए12 (Samsung Galaxy A12) मंगलवार को लॉन्च किया गया।

नई दिल्ली। सैमसंग के स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि कंपनी लगातार नए स्मार्टफोन बाजार में पेश करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने नया फोन लॉन्च किया है। सैमसंग गैलैक्सी ए12 (Samsung Galaxy A12) मंगलवार को लॉन्च किया गया। जिसकी सारी डिटेल इस लेख में आपको मिलेगी।

samasung galaxy a12

इस फोन की सेल 17 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएगी। ये फोन शानदार फीचर्स से लेस है। साथ ही ये फोन बजट फ्रेंडली है। क्वाड कैमरे से लैस सैमसंग गैलैक्सी ए 12 भारत में 12,999 रुपये में लॉन्च हो गया है। नए स्मार्टफोन की बात करें तो, ये ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट के साथ आता है।

वहीं, कीमत की बात करें तो, 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 12,999 है, वहीं 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये में तय की गई है।

सैमसंग गैलैक्सी ए12 क्वाड कैमरे से लैस है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेफ्त कैमरा दिया गया है, जिससे ग्राहक अब बेहतरी तस्वीर लेने में सक्षम होंगे।