
नई दिल्ली। मश्हूर स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) अपने शानदार और दमदार स्मार्टफोन के चलते भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इसके Galaxy M51 स्मार्टफोन को भी यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अब कंपनी ने इसे शानदार डिस्काउंट के साथ पेश किया है। लेकिन खास बात ये है कि ये डिस्काउंट आज रात 12 बजे तक के लिए है।
दरअसल, ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इस स्मार्टफोन को Deal of the Day ऑफर के तहत पेश किया गया है। जो 31 दिसंबर, रात 12 बजे तक वैलिड है। बता दें कि डील ऑफ द डे ऑफर में किसी खास डिवाइस पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जाता है। इतना ही नहीं, इसमें एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी दिया जाता है। इसके साथ ही ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जाता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रुपये है। लेकिन डिस्काउंट ऑफर पर इसे 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ICICI बैंक डेबिट कार्ड से इसे खरीदने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, इस फोन को आप एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,000 रुपये में खरीद पाएंगे। इसी के साथ ये फोन नो-कॉस्ट EMI पर मिल रहा है। इसकी शुरुआती EMI 1,083 रुपये प्रतिमाह होगी।
फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी 7000mAh की है। बताया गया है कि ये इंडिया का पहला ऐसा फोन होगा, जो कि 7000mAh की बैटरी के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का sAMOLED प्लस इनफिनिटी O डिस्प्ले है। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी M51 में 4जी एलटीई सपॉर्ट, ड्यूल सिम, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।