सैमसंग ने पेश की गैलेक्सी एस20 सीरीज, 16 जीबी रैम सपोर्ट

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी पहली 5जी फ्लैगशिप सीरीज के तहत मंगलवार को एस20 सीरीज का अनावरण किया। इसके एस20 अल्ट्रा वेरिएंट में 16 जीबी की दमदार रैम है

Avatar Written by: February 13, 2020 11:15 am
galaxy-s20

नई दिल्ली। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी पहली 5जी फ्लैगशिप सीरीज के तहत मंगलवार को एस20 सीरीज का अनावरण किया। इसके एस20 अल्ट्रा वेरिएंट में 16 जीबी की दमदार रैम है और यह आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित कैमरा, सुपरफास्ट चार्जिग और 8के वीडियो शूटिंग से लैस है। गैलेक्सी एस20 कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्ल्यू, क्लाउड पिंक रंगों में है, वहीं गैलेक्सी एस20प्लस कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्ल्यू, कॉस्मिक ब्लैक रंगों में और गैलेक्सी अल्ट्रा कॉस्मिक ग्रे और कॉस्मिक ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।

samsungगैलेक्सी एस20 सीरीज में 25डब्ल्यू फास्ट चार्जर (एस20 अल्ट्रा में 45डब्ल्यू सुपरफास्ट चार्जिग) है। एस20 में जहां 4,000 एमएएच बैटरी है, वहीं एस20प्लस में 4,500 एमएएच बैटरी और एस20 अल्ट्रा में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है। एस20 में 128 जीबी वेरिएंट के एलटीई वर्जन के साथ आठ जीबी रैम वहीं एस20प्लस और एस20 अल्ट्रा 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट में हैं।

samsung galaxy s20सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मोबाइल कम्युनिकेशन बिजनेस के प्रमुख और अध्यक्ष डॉ. टीएम रोह ने कहा, “गैलेक्सी एस20 के तीनों वेरिएंट 5जी कनेक्टिविटी के साथ हैं, जिससे सैमसंग लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए अगली पीढ़ी की डिवाइस उपलब्ध करा रही है। एआई से लैस शानदार कैमरे से आप वास्तविक क्षणों को कैप्चर कर सकते हैं।”

samsung galaxy s20 series

गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस20 प्लस में तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें 64 मेगा पिक्सल का मुख्य कैमरा है और 10 एमपी का सेल्फी शूटर है, वहीं एस20 अल्ट्रा में 108 एमपी का मुख्य कैमरा और 40 एमपी का फ्रंट कैमरा है।