newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

X Down Reports: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक बार फिर डाउन? कुछ यूजर्स को हुई परेशानी..

X Down Reports: आज दोपहर करीब 1:30 बजे X के डाउन होने की खबरें सामने आईं। सोशल मीडिया यूजर्स को अपने पोस्ट करने के लिए ऐप को एक्सेस करने में कठिनाई हो रही थी। अगर आप भी अपने X अकाउंट को एक्सेस करने में असमर्थ हैं या पोस्ट करने में समस्या का सामना कर रहे हैं, तो संभव है कि यह आउटेज के कारण हो सकता है। हालांकि, फिलहाल इस आउटेज पर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की दुनिया में माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) एक बार फिर से आउटेज का शिकार हो गया है। इस समस्या के चलते दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब X को इस तरह की समस्या से जूझना पड़ा है। एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद से इस प्लेटफॉर्म को 2024 में कई बार आउटेज का सामना करना पड़ा है।

आज दोपहर करीब 1:30 बजे X के डाउन होने की खबरें सामने आईं। सोशल मीडिया यूजर्स को अपने पोस्ट करने के लिए ऐप को एक्सेस करने में कठिनाई हो रही थी। अगर आप भी अपने X अकाउंट को एक्सेस करने में असमर्थ हैं या पोस्ट करने में समस्या का सामना कर रहे हैं, तो संभव है कि यह आउटेज के कारण हो सकता है। हालांकि, फिलहाल इस आउटेज पर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Twitter X DP Change

हमारी टीम द्वारा इस आउटेज की जांच करने पर पाया गया कि कई यूजर्स को ऐप का उपयोग करने में परेशानी हो रही थी। लगभग 50% से अधिक यूजर्स ने अपने फोन और वेब दोनों पर X को एक्सेस करने में दिक्कतें महसूस की। एलन मस्क के इस लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डाउन होने का असर कई क्षेत्रों में देखा गया है। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि यह समस्या सभी यूजर्स को प्रभावित कर रही है या नहीं। आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 70 से अधिक यूजर्स ने X के डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज की है। बता दें कि इस साल मार्च और अप्रैल के महीनों में भी X पर इसी तरह की आउटेज की समस्या सामने आई थी।