Tech News : Oppo ने जारी किया बजट फ्रेंडली ऑफ़र, ग्राहक 12 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकेंगे ये 5G स्मार्टफोन

Tech News : ओप्पो के इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 84.9% के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है।

Avatar Written by: November 25, 2022 6:01 pm

नई दिल्ली। देश की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में जे एक ओप्पो है। ओप्पो अक्सर अपने बजट स्मार्टफोन्स के साथ ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश में जुटी रहती है। अब OPPO के पॉप्युलर स्मार्टफोन Oppo Reno7 5G पर जबर्दस्त डील दी जा रही है। डील के तहत आप इस फोन को MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP कंपनी की वेबसाइट पर 37,990 रुपये है, लेकिन यह अभी 28,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इसके अलावा अगर आप फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये तक का अडिशनल इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस हिसाब ओप्पो के इस फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट लगभग 12 हजार रुपये का हो जाता है।

आखिर कैसे हैं ओप्पो रेनो 7 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि ओप्पो के इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 84.9% के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला 5 भी मौजूद है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।

सेल्फी लेने का ट्रेंड बेशक काफी समय से चल रहा है। लेकिन अब भी ये फैशन में बना हुआ है इसी को देखते हुए ओप्पो ने सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल की फ्रंट कैमरा दे रखा है।

आपको बता दें कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप C 2.0 जैसे विकल्प दिए गए हैं।