Tech News : टेक्नो का ये स्मार्टफोन दे रहा है DSLR जैसा कैमरा, बाहर निकल आता है लेंस, जानिए कीमत

Tech News : टेक्नो के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

Avatar Written by: January 17, 2023 10:50 pm

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टेक्नो अपनी जगह तलाश रहा है। इसीलिए अब टेक्नो ने भी बेहतर होती स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी का सहारा लेना शुरू कर दिया है। अब चाइनीज टेक कंपनी Tecno की ओर से भारत में DSLR कैमरा जैसे लेंस वाला स्मार्टफोन Tecno Phantom X2 Pro 5G लॉन्च किया गया है। पावरफुल कैमरा के अलावा 5G स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। नए Tecno Phantom X2 Pro 5G स्मार्टफोन में पावरफुल MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस की बिक्री इस महीने के आखिर से शुरू होगी और प्री-बुकिंग विंडो ओपेन हो चुकी है। इस फोन के कैमरा सेटअप की खास बात यह है कि इसका पोर्ट्रेट लेंस फोन की बॉडी से बाहर निकल निकालकर यूज किया जा सकता है।

क्या है स्पेसिफिकेशंस ?

आपको बता दें कि चीनी कंपनी टेक्नो के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन वाले डिस्प्ले के अलावा इस फोन में Mali-G710 MC10 GPU के साथ MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलता है। रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस के अलावा 50MP का ही रिट्रैक्टेबल पोर्ट्रेट लेंस और 13MP का तीसरा सेंसर मिलता है। डिवाइस में HDR सपोर्ट के साथ 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में Imagiq 790 इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) दिया गया है। फोन की 5160mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जिससे आपके फोन को फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सके।

क्या है फोन की कीमत?

आपको बता दें कि टेक्नो के अनोखे कैमरा वाले फोन की कीमत भारतीय मार्केट में 49,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर फोन का इकलौता 12GB+256GB स्टोरेज वेरियंट मार्स ऑरेंज और स्टारडस्ट ग्रे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री Amazon पर 24 जनवरी से शुरू होगी और प्री-बुकिंग का विकल्प अभी से मिलना शुरू हो गया है।