नई दिल्ली। अगस्त के महीने की शुरुआत हो चुकी है और नए महीने में कई त्योहार हैं। खासकर इस महीने में भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में काफी सारी शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर शानदार फ्रीडम फेस्टिवल सेल (Amazon Freedom Festival Sale) शुरु हो गई है। इस सेल में आपको टीवी, फ्रिज से लेकर और भी कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी भरकम छूट मिलेगी। खासकर आईफोन के दीवाने जो कि आईफोन 14 सीरीज खरीदना चाह रहे हैं तो आपको वो काफी कम कीमत में मिलेगा।
सेल में आईफोन 14 की खरीदी पर फायदा
अमेजन की साल की इस सबसे बड़ी सेल में आईफोन 14 फ्लैट डिस्काउंट के साथ तो मिलेगा ही साथ ही आपको इसकी खरीदी पर कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर भी मिलेंगे। इस तरह से कुल 13 से 15 हजार रुपए आप सेल में बचा पाएंगे।
iPhone के इस मॉडल पर बड़ा ऑफर
अगर आप अमेजन की इस सेल से Apple iPhone 14 का 128GB ब्लू वेरिएंट अपना बनाते हैं तो आपकी 2 या 4 नहीं बल्कि 13 हजार रुपए की बचत होगी। Apple iPhone 14 का 128GB ब्लू वेरिएंट 79,990 रुपये का है लेकिन आपको सेल में ये 16 प्रतिशत के फ्लैट डिस्काउंट में मिलेगा। इसके अलावा आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) से पेमेंट करें तो आपको सीधे 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। EMI पर आपको iphone 14 को सिर्फ 3,217 में भी मिल सकता है।
कब से कब तक चलेगी अमेजन की ये सेल (Amazon Freedom Festival Sale Date)
अमेजन पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल की शुरुआत आज शुक्रवार 4 अगस्त से हो चुकी है। ये सेल अब 4 दिन बाद यानी 8 अगस्त तक चलेगी। ऐसे में अगर अब तक आपने सेल से खरीदारी के लिए अपनी लिस्ट को तैयार नहीं किया है तो इसे तैयार कर लें।