नई दिल्ली। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने बीते साल ट्विटर को भी खरीद लिया था। टि्वटर को खरीदने के बाद से ही लगातार वो इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर नए-नए बदलाव कर रहे हैं। पहले ही एलन मस्क आम से लेकर खास कई कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। इसके अलावा ऐप में भी कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं। अब एक और बदलाव ट्विटर पर देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि ये होने जा रहा नया बदलाव अब तक का सबसे बड़ा बदलाव होगा। चलिए जानते हैं आखिर क्या है ट्विटर में होने जा रहा अब तक का सबसे बड़ा बदलाव…
आज रविवार को एलन मस्क ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लोगो (LOGO) को काफी समय हो चुका है। अब तक लोगों को ट्विटर पर ब्लू कलर की चिड़िया देखने को मिल रही थी लेकिन अब एलन मस्क का कहना है कि अगर आज रात तक उन्हें एक अच्छा लोगो मिलता है तो वो कल तक इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि 1 दिन बाद टि्वटर के लोगो में नजर आने वाली चिड़िया गायब हो जाएगी और एक्स (x) लोगो ट्विटर पर दिखेगा। अगर ऐसा होता है तो ये अब तक का ट्विटर पर हुआ सबसे बड़ा बदलाव होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ समय पहले मेटा की कंपनी ने अपने नए ऐप (Threads) को लांच किया था। इस ऐप की लॉन्चिंग के बाद से ही माना जा रहा था कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एलन मस्क के ट्विटर की मुश्किलें इसलिए बढ़ने की बात कही जा रही थी क्योंकि मेटा के नए ऐप के ज्यादातर ऑप्शंस ट्विटर से मिलते जुलते थे और साथ ही बेहतर भी थे।
Threads की बेहतर सुविधाओं और ट्विटर से मिलते जुलते फीचर्स की वजह से माना जा रहा था कि ज्यादातर लोग इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और ट्विटर को अलविदा कह सकते हैं। खैर आज मस्क द्वारा किए गए ट्विटर लोगों के ट्वीट के बाद तो ऐसा माना जा रहा है कि मस्क को मेटा के Threads से किसी तरह का कोई डर नहीं है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इसे लेकर और क्या कुछ हमें देखने को मिलेगा।