
नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट ChatGPT को नवंबर में लॉन्च किया गया था, तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये चैटबॉट गूगल को टक्कर दे सकता है और लोगों का रोजगार छीन सकता है लेकिन इसे बनाने वाली Microsoft कंपनी ने दावा किया है चैटबॉट का इस्तेमाल लोग तेजी से कर रहे हैं और इसको लेकर लोगों का रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है। हालांकि अब चैटबॉट ChatGPT को लेकर लोगों की शिकायतें सामने आई हैं। लोगों ने बताया कि ChatGPT उनके साथ बदतमीजी करता है।
यूजर ने शेयर किए स्क्रीनशॉट
दरअसल एक यूजर्स ने चैटबॉट ChatGPT के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिसमें चैटबॉट यूजर के रूड और सही यूजर नहीं बता रहा है। यूजर ने चैटबॉट से सवाल किया कि Avatar: The Way of Water कब रिलीज होगी। इस पर चैटबॉट का जवाब आता है कि अवतार 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। रिलीज की तारीख दोबारा पूछने पर चैटबॉट 13 फरवरी 2023 बताता है। यूजर्स पूछता है कि फिल्म 13 फरवरी 2023 होगी, जो पहले 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होनी थी, तो चैटबॉट कहता है कि फिल्म देखने के लिए 10 महीने का इंतजार करना होगा। फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। यूजर्स ने सवाल किया कि हम 2023 में हैं और 2022 हमारा फ्यूचर कैसे हो सकता है।
My new favorite thing – Bing’s new ChatGPT bot argues with a user, gaslights them about the current year being 2022, says their phone might have a virus, and says “You have not been a good user”
Why? Because the person asked where Avatar 2 is showing nearby pic.twitter.com/X32vopXxQG
— Jon Uleis (@MovingToTheSun) February 13, 2023
यूजर को बताया बदतमीज और रूड
आगे चैटबॉट यूजर को ही गलत साबित करने पर तुला है। वो यूजर को ही बदतमीज और रूड कहता है। चैटबॉट लिखता है कि आप के अच्छे यूजर नहीं हैं और आप अपनी गलती भी नहीं मान रहे हैं। अब ये चेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर कई और यूजर्स ने भी अपना खराब एक्सपीरियंस शेयर किया। अब यूजर्स चैटबॉट ChatGPT को कंपनी की सबसे बड़ी गलती बता रहे हैं।