newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Samsung Galaxy New Launch: iPhone 13 से बेहतर है Samsung का ये नया स्मार्टफोन, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Samsung Galaxy New Launch: लोगों के मन में ये सवाल भी है कि क्या ये स्मार्टफोन आईफोन 13 से मुकाबले के लिए तैयार है या नहीं। आईफोन 13 आईफोन के सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है। बताया जा रहा है कि ये Samsung Galaxy Z Flip 4 आईफोन से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

नई दिल्ली। Samsung Galaxy Z Flip 3 के फोल्डेबल्स को मेंन स्ट्रीम में लाने के बाद से एंड्राइड यूजर्स Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन में बड़े फीचर्स आने की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही लोगों के मन में ये सवाल भी है कि क्या ये स्मार्टफोन आईफोन 13 से मुकाबले के लिए तैयार है या नहीं। आईफोन 13 आईफोन के सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है। बताया जा रहा है कि ये Samsung Galaxy Z Flip 4 आईफोन से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तो चलिए हम आपको बताते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

iPhone 13 बनाम Samsung Galaxy Z Flip 4- डिस्प्ले

iPhone 13 के डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इसमें 6.10 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170×2532 पिक्सल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और दमदार रिफ्रेश रेट है। वहीं, Samsung Galaxy Z Flip 4 फोन में आपको 6.7 इंच की Foldable Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी जाती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 1080 x 2640 पिक्सल रेजोल्यूशन है। बंद होने पर ये स्मार्टफोन 1.9-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले से लैस है, जिसका रेजोल्यूशन 260 x 512 पिक्सल।

iPhone 13 बनाम Samsung Galaxy Z Flip 4- प्रोसेसर- रैम/स्टोरेज

iPhone 13 में Apple A15 Bionic प्रोसेसर उपलब्ध कराया जाता है। आईफोन 13 में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं बात अगर Samsung Galaxy Z Flip 4 की करें तो ये फ्लैगशिप ऑक्टा कोर Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) चिप से लैस है। इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ आता है। दूसरा 256GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ आता है।

iPhone 13 बनाम Samsung Galaxy Z Flip 4- कैमरा

iPhone 13 में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा उपलब्ध कराया गया है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। बात अगर Samsung Galaxy Z Flip 4 करें तो इस समर्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।