नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi आज 26 अगस्त के दिन भारत में अपना नया फोन Redmi Note 11 SE लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को लेकर हैरान कर देने वाली बात ये है कि फोन के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन की कीमत को छोड़कर बाकी सभी चीजों का खुलासा खुद ही कर दिया है। ये स्मार्टफोन पिछले साल मार्केट में आए Redmi Note 10S का रीब्रांडेड वर्जन लगता है। इस स्मार्टफोन की खसियात इसका 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, MediaTek Helio G95 चिपसेट और 5,000 एमएएच बैटरी है। तो चलिए लॉन्च से पहले आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी हर डिटेल।
भारत में इस डिवाइस को Xiaomi ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए लॉन्च करेगी। फ्लिपकार्ट पर एक टीज़र पेज ने इस बात की पुष्टि की है। ऐसा संभव है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए कोई इवेंट नहीं कर रही हो और प्रोडक्ट को सीधे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर रही हो।
Redmi Note 11 SE की संभावित कीमत
Redmi Note 11 SE भारत में Redmi Note 10S का रीबैज वर्जन होगा, इसलिए हम अनुमान लगा सकते हैं कि इस स्मार्टफोन की कीमत एक-दूसरे के करीब होगी। भारत में Redmi Note 10S कि शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है, इसलिए हम अंदाजा लगा सकते हैं कि Xiaomi इसे भी इसी कीमत पर या शायद 1,000 रुपये के ऊपर या नीचे लॉन्च करेगा। Xiaomi इस स्मार्टफोन की कीमत 12 से 13 हजार रुपये के बीच रख सकता है।