newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NPCI: यूपीआई से लेनदेन पर नहीं लगेगा किसी तरह का कोई चार्ज, एनपीसीआई ने साफ की सारी स्थिति

NPCI: ऐसे में कहा जा रहा था कि  यूपीआई पर लेनदेन के लिए अब भुगतान करना होगा। ये भुगतान की प्रक्रिया अप्रैल से लागू होगी लेकिन अब खुद भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई ने स्थिति को साफ करते हुए बयान जारी कर दिया है।

नई दिल्ली। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को आज हर कोई इस्तेमाल करता है और ऐसे में कहा जा रहा था कि  यूपीआई पर लेनदेन के लिए अब भुगतान करना होगा। ये भुगतान की प्रक्रिया अप्रैल से लागू होगी लेकिन अब खुद भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई ने स्थिति को साफ करते हुए बयान जारी कर दिया है। एनपीसीआई ने लिखा है कि यूपीआई पहले की तरह ही मुफ्त और सुरक्षित होगा। उसके लिए एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। तो चलिए जानते हैं कि मामले पर  एनपीसीआई का क्या कहना है।

upi1

 एनपीसीआई ने जारी किया स्पष्टीकरण

एनपीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- यूपीआई मुफ्त, तेज, सुरक्षित और निर्बाध है..।हर महीने, बैंक-खातों का उपयोग करने वाले ग्राहकों और व्यापारियों के लिए 8 बिलियन से अधिक लेनदेन निःशुल्क संसाधित किए जाते हैं।


एनपीसीआई ने इसके साथ ये भी साफ किया है कि पेश किए गए इंटरचार्ज शुल्क केवल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) मर्चेंट लेनदेन के लिए लागू हैं। आम ग्राहकों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस स्पष्टीकरण के बाद ये साफ है कि यूपीआई लेनदेन पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा।

upi3

नहीं लगेगा कोई शुल्क

इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 2,000 रुपये के UPI लेनदेन पर चार्ज वसूला जाएगा। ये चार्ज 1.1% इंटरचेंज शुल्क के तौर पर लिया जाएगा। कहा ये भी गया कि भुगतान शुल्क वसूलने की प्रक्रिया को  1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा और 6 महीने बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके पीछे की वजह ये बताई गई कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे राजस्व को बढ़ाया जा सके।गौरतलब है कि ऐसी ही अफवाह PayTm को लेकर भी सामने आई थी, जिसके बाद PayTm ने ट्विटर के जरिए साफ किया था कि लेन-देन पर किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा और इंटरचेंज बिल्कुल मुफ्त होगा।