newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Blue: भारत में ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए चुकाने पड़ सकते हैं इतने ज्यादा रुपये ? जानिए कैसे बगैर वेरिफिकेशन मिलेगा बैज

Twitter Blue : ट्विटर ब्लू के तहत यूजर्स को बगैर किसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरे बैज मिल सकता है। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी हाल ही में कहा था कि ट्विटर ब्लू यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर प्राथमिकता मिलेगी। खास बात है कि इस सर्विस को लेकर मामला विवादास्पद ही रहा है।

सैन फ्रांसिस्को। अरबपति कारोबारी एलन मस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने के बाद से ही लगातार ट्विटर चर्चा में बना हुआ है। कभी ब्लूटिक को लेकर तो कभी अपनी मॉडरेशन पॉलिसी लेकर। इस बीच खबर है कि भारत में ट्विटर ब्लू की शुरुआत जल्द होने जा रही है। खबर है कि प्लेटफॉर्म भारतीय यूजर्स से इसके लिए हर महीने 719 रुपये वसूल सकता है। हालांकि, आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ यूजर्स के पास सब्सक्रिप्शन के लिए संदेश आने लगे हैं। कंपनी ने बुधवार को अमेरिका, ब्रिटेन और कुछ अन्य देशों में ट्विटर ब्लू की शुरुआत कर दी है।

elon musk

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि भारत में कुछ यूजर्स से ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के लिए कहा जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में यह सेवा भारत में पूरी तरह उपलब्ध हो सकती है। खबरें हैं कि अमेरिका, ब्रिटेन समेत अन्य देशों में इस सर्विस के लिए 7.99 डॉलर वसूले जा रहे हैं। भारत में यह सुविधा सबसे पहले आईफोन यूजर्स को मिलेगी।

आखिकार क्या बला है ट्विटर ब्लू?
एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने से पहले ट्विटर पर ब्लूटिक मिलना अपने आप में एक बड़ी बात थी। ज्यादातर ट्विटर यूजर्स ब्लू टिक हासिल करने के लिए वेरिफिकेशन की प्रोसेस से गुजरते थे। लेकिन अब ट्विटर ब्लू के तहत यूजर्स को बगैर किसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरे बैज मिल सकता है। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी हाल ही में कहा था कि ट्विटर ब्लू यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर प्राथमिकता मिलेगी। खास बात है कि इस सर्विस को लेकर मामला विवादास्पद ही रहा है। कई लोगों का मानना है कि ट्विटर सभी यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज दे रहा है, जो सुविधा का गलत इस्तेमा कर सकते हैं।

elon musk and twitter blue tick

हालांकि आपको बता दें कि ट्विटर ब्लू टिक को लेकर एलन मस्क ने पहले कहा था कि अमेरिका के बाहर सेवा शुल्क देश की खरीदी की क्षमता के आधार पर तय होगा। इसके साथ ही अटकलें लगाई जाने लगी थी कि भारत में इसकी कीमत 7.99 डॉलर से कम रह सकती है। हालांकि, कुछ भारतीय यूजर्स को मिल रहे प्रॉम्प्ट की मानें तो मामला विपरीत नजर आता है और यूजर्स को 719 रुपये प्रतिमाह चुकाने पड़ सकते हैं।

क्या है अब ‘कू’ की प्लानिंग

आपको बता दें कि ट्विटर की तरह ही भारत में अपना एक स्वदेशी ऐप है जिसको ‘Koo’ के नाम से जाना जाता है। भारत में बना सोशल मीडिया मंच ‘कू’ वैरिफिकेशन (सत्यापन) बैज के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा। कंपनी के सह- संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अप्रमेय राधाकृष्ण ने यह बात कही। उन्होंने साथ ही ट्विटर को पहले बॉट्स बनाने और अब सत्यापन के लिए उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेने पर आड़े हाथों लिया। गौरतलब है कि कू भारत में ट्विटर की प्रमुख प्रतिस्पर्धी है।