newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter: ट्विटर ने भारत में Blue टिक की बताई कीमत तो छाए मजेदार मीम्स, लोग ऐसे दे रहे रिएक्शन

Twitter: वैसे तो ट्विटर का इस्तेमाल आसान और सुविधाजनक है लेकिन बीते साल दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोटिव कंपनी Tesla के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार एलन मस्क ने इस कंपनी (ट्विटर) को खरीद लिया था। ट्विटर पर अधिकार जमाने के बाद मस्क ने कहा था कि अब ऐप पर ब्लू टिक फ्री में नहीं दिया जाएगा। इसके लिए लोगों को मंथली फीस देनी होगा।

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल इतना बढ़ चुका है कि लोगों को छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर ट्विटर के जरिए ही मिल जाती है। वैसे तो ट्विटर का इस्तेमाल आसान और सुविधाजनक है लेकिन बीते साल दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोटिव कंपनी Tesla के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार एलन मस्क ने इस कंपनी (ट्विटर) को खरीद लिया था। ट्विटर पर अधिकार जमाने के बाद मस्क ने कहा था कि अब ऐप पर ब्लू टिक फ्री में नहीं दिया जाएगा। इसके लिए लोगों को मंथली फीस देनी होगा।

अब भारत में भी ब्लू टिक सबस्क्रीप्शन की सुविधा शुरू हो गई है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब वेब यूजर्स को इसके लिए 650 रुपए का और मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए का भुगतान हर महीने करना होगा। जैसे ही ट्विटर ब्लू के लिए फीस सामने आई तो ट्विटर पर लोगों के मजेदार रिएक्शन की मानों बाढ़ सी आ गई है। ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए फीस का रकम को लेकर लोगों फन्नी कमेंट कर रहे हैं साथ ही मीम्स भी शेयर कर रहे हैं चलिए आपको दिखाते हैं ट्विटर पर आए लोगों के कुछ रिएक्शन…

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगी ये सुविधाएं

जो भी ट्विटर यूजर्स कंपनी का ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेगा तो उसे ब्लू टिक के साथ ही ट्वीट को एडिट करने की सुविधा मिलेगी। ऐप यूजर इसके बाद 4 हजार शब्दों तक के ट्वीट को करने में भी सक्षम होगा। 1080p वीडियो अपलोड करने और रीडर मोड का एक्सेस इस ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पर मिल रहा है। इसके अलावा ये देखने को मिलता है कि ऐप पर एड्स काफी आते हैं लेकिन सब्सक्रिप्शन लेने के बाद एड्स में भी कमी आ जाएगी।