newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tesla Car Light Shows Video: टेस्ला की डांसिंग कार का वीडियो देख कर रह जाएंगे दंग, नाटू-नाटू गाने पर मचाया गदर

Tesla Car Light Shows Video: टेस्ला की कारों का एक डांसिंग वीडियो सामने आया है। जिसमें एक साथ कई सारी गाड़ियां खड़ी हैं और नाटू-नाटू की धुन पर अपनी लाइटों के जरिए ताल से ताल मिला रही हैं। पीछे नाटू-नाटू सॉन्ग भी प्ले हो रहा है।

नई दिल्ली। 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में राजमौली के फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने कमाल कर दिया। हर भारतीय को गौरवान्वित करते हुए गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड हासिल कर लिया है।ये पहली भारतीय फिल्म है जिसने इस कैटेगरी में अवार्ड हासिल किया है। ऑस्कर जीतने के बाद से गाने का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर हर कोई इसी गाने पर परफार्मेंस दे रहा हैं। हाल ही में विराट कोहली तो इस गाने पर डांस करते हुए देखा गया था लेकिन अब टेस्ला की कार का डांसिंग वीडियो सामने आया है।

naatu-naatu

लाइट शो का वीडियो लगा दमदार

टेस्ला की कारों का एक डांसिंग वीडियो सामने आया है। जिसमें एक साथ कई सारी गाड़ियां खड़ी हैं और नाटू-नाटू की धुन पर अपनी लाइटों के जरिए ताल से ताल मिला रही हैं। पीछे नाटू-नाटू सॉन्ग भी प्ले हो रहा है। ये नजारा अमेरिका के न्यू जर्सी का है जहां टेस्ला की कारों का एक लाइट शो रखा गया। इस लाइट शो में नाटू-नाटू गाना प्ले किया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूजर्स वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। खुद  RRR फिल्म के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो की तारीफ करते हुए इसे शेयर किया है।

 


RRR फिल्म के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया वीडियो

RRR फिल्म के ट्विटर हैंडल ने वीडियो को शेयर कर लिखा- @Teslalightshows न्यू जर्सी में #ऑस्कर विजेता गीत #NaatuNaatu की बीट्स के साथ लाइट सिंक…सभी के प्यार के लिए दिल से धन्यवाद। यूजर्स भी वीडियो को पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह क्या सीन है, दिल खुश हो गया।एक अन्य यूजर ने लिखा- वहां टेस्ला..नाटू-नाटू,…।एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह..अमेजिंग शो…। सोशल मीडिया पर वीडियो की तारीफ होना भी लाजमी है क्योंकि गाने ने वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल की है और ये कोई छोटी बात नहीं हैं। ऑस्कर के बाद से ही फैंस के सिर पर नाटू- नाटू का क्रेज देखने को मिल रहा हैं।