newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vivo Smartphone: वीवो ने लॉन्च किया अपना नया 5000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में सबकुछ

Vivo Smartphone: वीवो (Vivo Smartphone) का एक और नया स्मार्टफोन बाजार में आ गया है। Vivo Y20 (2021) को कंपनी ने मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के बारे में जानकारी मिली है कि यह अभी सिर्फ मलेशिया के लिए ही रखा गया है। इस फोन में कंपनी की तरफ से 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 5000mAh की बेहतरीन बैटरी फीचर दी गई है।

नई दिल्ली। वीवो का एक और नया स्मार्टफोन बाजार में आ गया है। Vivo Y20 (2021) को कंपनी ने मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के बारे में जानकारी मिली है कि यह अभी सिर्फ मलेशिया के लिए ही रखा गया है। इस फोन में कंपनी की तरफ से 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 5000mAh की बेहतरीन बैटरी फीचर दी गई है। इसके बाद भी यह फोन वजन में काफी हल्का है। इस फोन का वजन मात्र 192 ग्राम है। जिसका डायमेंशन 164.41×76.32×8.41mm है।Vivo Y20 (2021)Vivo Y20 (2021) में 6.51 इंच का IPS LCD स्क्रीन है और इसमें HD+ रेजॉल्यूशन को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी के लिए कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ ही इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो मेन कैमरा है इसके साथ दो और कैमरा 2 मेगापिक्सल का बुकेह कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही LED फ्लैश भी इसकी खासियत में शामिल है।

vivo V20 Pro 5G

इस Vivo Y20 (2021) में 4 जीबी रैम दिया गया है। इसके साथ ही फोन को लंबी लाइफ बैटरी 5000mAh की दी गई है। इसके साथ ही इसे ओएस एंड्रॉयड 10 के जरिए ऑपरेट किया जाता है।

Vivo Y20 (2021)

हालांकि Vivo Y20 (2021) इस फोन में स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी कार्ड की मदद लेनी पड़ेगी। फोन में हालांकि डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0. जीपीएस, माइक्रोयूएसबी और माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 3.5mm का चार्जिंग जैक भी है। हालांकि इस फोन को केवल मलेशिया के लिए उतारा गया है लेकिन इसकी भारतीय कीमत की बात करें तो यह 10 हजार रुपए में आएगी। इस फोन के दो कलर वेरिएंट हैं जो वाइट और ब्लू हैं। इस फोन के भारतीय बाजार में उतारे जाने को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।