newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vivo V30e Launch: महंगे कैमरों की छुट्टी करने आ गया है Vivo V30e स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और प्राइस से जुड़ी सारी डिटेल

Vivo V30e Launch: Vivo V30e स्मार्टफोन को सिल्क ब्लू और वेलवेट रेड कलर के दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये स्मार्टफोन 8 GB रैम के साथ 128 GB और 256 GB, दो स्टोरेज वेरिएंट में ऑप्शन में पेश किया गया है। तो चलिए बताते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सारी डिटेल।

नई दिल्ली। मच अवेटेड स्मार्टफोन Vivo V30e को आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। एक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इस लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग Vivo India के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से की गई। बता दें कि इस धाकड़ स्मार्टफोन को सिल्क ब्लू और वेलवेट रेड कलर के दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये स्मार्टफोन 8 GB रैम के साथ 128 GB और 256 GB, दो स्टोरेज वेरिएंट में ऑप्शन में पेश किया गया है। तो चलिए बताते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सारी डिटेल।


ये स्मार्टफोन कर देगा महंगे कैमरों की छुट्टी

वीवो का ऑल न्यू Vivo V30 e स्मार्टफोन फाइनली लॉन्च हो गया है और ये स्मार्टफोन सारे महंगे कैमरों की छुट्टी कर सकता है। ये स्मार्टफोन ऑरा फ़्लैश लाइट से लैश है जो आपकी नाईट की फोटोज और वीडियोज को भी शानदार कैप्चर करती है। ये फ़्लैश लाइट कई कलर्स में आती है जिससे फोटोज और वीडियोज में बेहतरीन इफेक्ट देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन का कर्व्ड डिस्प्ले इसके विजुअल्स में शानदार कलर भरने का काम करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by vivo India (@vivo_india)

विवो V30e स्पेसिफिकेशन

  • 6.78-इंच फुल HD+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ
  • ऑक्टा कोर एड्रेनो 710 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 4nm मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म
  • 8GB रैम, 128GB / 256GB स्टोरेज, माइक्रोएसडी के साथ विस्तार योग्य मेमोरी
  • हाइब्रिड डुअल सिम
  • फनटच ओएस 14 के साथ एंड्रॉइड 14
  • f/1.78 अपर्चर के साथ 50MP का रियर कैमरा, Sony IMX882 सेंसर, OIS, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 120° FoV, ऑरा लाइट, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
  • 50MP आई AF फ्रंट-फेसिंग कैमरा f/2.45 अपर्चर, 82° FoV, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS/ ग्लोनास/ Beidou, USB टाइप-C USB 2.0
  • 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by vivo India (@vivo_india)

कीमत

  • विवो V30e की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 27,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।
  • ये स्मार्टफोन फ़िलहाल ऑनलाइन ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, और 9 मई से वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध होगा।