
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो इसी साल अपना स्मार्टफोन Vivo X60 लॉन्च करेगी। इस साल लॉन्च होने वाले लगभग सभी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आ चुके हैं। लेकिन अभी भी कुछ कंपनियां साल के आखिरी दिनों तक अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। इसी के चलते वीवो ने भी ये फैसला किया है कि वो इस साल के आखिर में अपना स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
29 दिसंबर को होगा लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज को भारत में 29 दिसंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इस सीरीज में अपने तीन स्मार्टफोन Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ को लॉन्च कर सकती है। जो 20 दिसंबर को शाम के समय लॉन्च हो सकते हैं।
बता दें कि कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस सीरीज का एक प्रोमो भी शेयर किया है। जिसमें स्मार्टफोन के डिजाइन को फ्लॉन्ट किया गया है। अगर खबरों की मानें तो कंपनी इस फोन की संभावित कीमत लगभग 37 हजार रख सकती है।