टेक
Vivo Y51 Phone Launch: वीवो ने भारत में उतारा ये धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत
Vivo Y51 Phone Launch: स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने सोमवार को अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन भारतीय बाजार (Indian Market) में लॉन्च (Phone Launch) कर दिया है। कंपनी ने अपने यूथफुल वाई सीरपीज पोर्टफोलियो के तहत अपना नया स्मार्टफोन वाई51 (Vivo Y51) भारत में लॉन्च कर दिया।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने सोमवार को अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन भारतीय बाजार (Indian Market) में लॉन्च (Phone Launch) कर दिया है। कंपनी ने अपने यूथफुल वाई सीरपीज पोर्टफोलियो के तहत अपना नया स्मार्टफोन वाई51 (Vivo Y51) भारत में लॉन्च कर दिया। नया वाई51 फोन टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिम्फोनी रंगों में उपलब्ध है।
वीवो वाई51 में 6.58 इंच हालो फुलव्यू डिस्प्ले है। यह एफएचडी प्लस रिज्योल्यूशन से लैस है। इस फोन में क्वॉलकॉम 665 स्नैपड्रैगन प्रोससर लगा है और यह 8जीबी रैम और 128जीबी रोम के साथ आता है।
वाई51 की कीमत 17990 है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसका प्राइमरी सेंसर 48एमपी का है जबकि बाकी के दो सेंसर 8एमपी और 2एमपी के हैं। फ्रंट में इसमें 16एमपी का सेंसर है। यह डिवाइस 18 वॉट के फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आता है।
V20 Pro 5G
बता दें कि कंपनी हाल ही में V20 Pro 5G फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। वीवो ने इससे पहले V सीरीज के कई और फोन लॉन्च किए थे लेकिन पहली बार इस सीरीज में कंपनी के द्वारा कोई 5G लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी है।