झेनझियांग। चीन ने DeepSeek-R1 नाम से नया एआई टूल लॉन्च किया है। ये ताकतवर रीजनिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करता है। चीन के डीपसीक-आर1 से ओपन एआई के चैटजीपीटी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। गणित, कोडिंग और सामान्य ज्ञान के सवाल हल करने में चीन के नए एआई टूल डीपसीक-आर1 को चैटजीपीटी से बेहतर बताया जा रहा है। इसके अलावा चैटजीपीटी के ओ1 से ये 90 से 95 फीसदी कम कीमत पर भी मिल सकता है।
डीपसीक-आर1 नाम के जिस एआई टूल को चीन में बनाया गया है, वो सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं देता, बल्कि इंसान की तरह उसके हल करने के तरीके भी बताता है। चीन के एआई स्टार्टअप डीपसीक ने इस टूल को बनाया है। इससे पहले इसी स्टार्टअप ने जनवरी की शुरुआत में बहुत ताकतवर, मुफ्त एआई मॉडल DeepSeek-V3 को लॉन्च किया था। इस मॉडल ने मेटा और ओपन एआई के मॉडलों को मात दे दी थी। साथ ही डीपसीक वी-3 काफी सस्ता भी है। अब आपको बताते हैं कि डीपसीक का नया एआई टूल आर-1 क्या है। इस एआई टूल से रिसर्च पेपर की एनालिसिस की जा सकती है। इसके दो वर्जन लॉन्च किए गए हैं। डीपसीक आर-1 जीरो टूल बिना सुपरविजन वाले फाइन ट्यूनिंग के पेश किया गया है। कोल्ड स्टार्ट फेज पर आधारित डेटा और कई स्तरों के कारण ये काफी उन्नत है।
बेंचमार्क पर डीपसीक आर-1 ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। ओपन एआई के ओ1 से इसने गणित के 79.8 फीसदी सवाल हल कर दिए। मैथ-500 में डीपसीक आर-1 ने 93 फीसदी तक सही जवाब दे दिए। गणित के कठिन सवाल भी चीन के नए एआई टूल से हल हो जाते हैं। इससे भविष्य में शिक्षा, ट्यूशन में भी मदद मिलने वाली है। सॉफ्टवेयर बनाने में इसका कोडिंग वाला क्षेत्र मदद कर सकता है। ये टूल कोड बनाने के साथ ही डीबगिंग का काम भी करता है। रिसर्च में भी चीन के नए एआई टूल का इस्तेमाल हो सकता है।