newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What is Ayushman Bharat Yojana: क्या है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, और क्या हैं इसके फायदे, यहां जानें सबकुछ

Ayushman Bharat Yojana: देश के गरीब परिवार जो अपने या किसी सगे संबंधी का इलाज बेहतर और सुविधाजनक करवाने में नाकाम होते हैं वो इस योजना के जरिए इलाज करवा सकते हैं, भारत सरकार आयुष्मान योजना के जरिए कार्ड धारको का 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा करवाती है, मतलब इस कार्ड की मदद से लाभार्थी योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज निशुल्क करवा सकते हैं।

नई दिल्ली। गरीब लोगों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। इतना ही नहीं अच्छा इलाज न मिल पाने के कारण अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य और इसी परेशानी को हल करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई। जिसे हम अब जन-आरोग्य योजना के नाम से भी जानते हैं। इसकी शुरुआत सितंबर 2018 में हुई थी और इस योजना का लाभ देश के लाखों-करोड़ों लोगों को मिल रहा है। देशभर में 13,000 से भी ज्यादा सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड मान्य है। बता दें कि आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बनाया जा सकता है। इस कार्ड के जरिए मरीज कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर समस्याएं समेत करीब 1500 बीमारियों की इलाज करवा सकता है। इस खबर में हम आपको इस आयुष्मान कार्ड के फायदे और कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकता है। इसके बारे में आपको बताएंगे..

क्या है इसके फायदे..

देश के गरीब परिवार जो अपने या किसी सगे संबंधी का इलाज बेहतर और सुविधाजनक करवाने में नाकाम होते हैं वो इस योजना के जरिए इलाज करवा सकते हैं, भारत सरकार आयुष्मान योजना के जरिए कार्ड धारको का 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा करवाती है, मतलब इस कार्ड की मदद से लाभार्थी योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज निशुल्क करवा सकते हैं।

कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकता है...

भारत सरकार के द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है और यह पात्रता रखने वाले लोग ही आयुष्मान योजना का कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

1- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
2- गांव में रहने वाले गरीब परिवार भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
3- कच्चा मकान वाले परिवार भी इसके लाभार्थी बन सकते हैं।
4-आदिवासी लोग भी इसका लाभ ले सकते है।
5-दिहाड़ी मजदूर, ठेला लगाने वाले लोग, मकान बनाने वाले मजदूर
6- इसका लाभ भूमिहिन किसान भी ले सकते है।

कैसे करें अप्लाई…

इस कार्ड को बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने फोन पर भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। फोन पर अप्लाई करने के लिए आपको पहले आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद लाभार्थी को अपने फोन नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से भरना होगा।

कार्ड बनवाते समय किन किन चीजों की होती है जरूरत…

1-मोबाइल नंबर
2-राशन कार्ड
3-आधार कार्ड
4-वोटर कार्ड या पैन कार्ड
5-निवास प्रमाण पत्र