newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp Edit Message: व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए जारी किया ये नया फीचर, मैसेज भेजने के 15 मिनट तक कर सकते है एडिट

WhatsApp Edit Message: व्हाट्सअप पर एक नया फीचर आया है जिसमें सेंडर अपने भेजे मैसेज को 15 मिनट कर के अंदर में एडिट कर सकते है। आपको बता दें कि इस फीचर को हाल ही में वेब वर्जन के लिए बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था। अब इस फीचर को रोल आउट कर दिया गया है।

नई दिल्ली। व्हाट्सअप सबसे ज्यादा चलाने वाला सोशल मीडिया एप है। इस एप का लोग अपने दोस्तों और परिवारों से बात करने के लिए इस्तेमाल करते है। आप इस एप के जरिए वीडियो कॉल, टेक्स पर बात कर सकते है। इसके साथ ही व्हाट्सअप ने एक और सुविधा प्रदान की थी कि अब आप व्हाट्सअप के जरिए भी पैसों का लेन-देन कर सकते है। व्हाट्सअप को कंपनी समय-समय पर अपडेट करके नए-नए फीचर्स लाती रहती है। अभी हाल ही में इस ऐप को लेकर एक और अपडेट आया था कि अब आप अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकते है। हालांकि, यह अपडेट अभी तक आया नहीं था लेकिन अब इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है।

व्हाट्सअप पर एक नया फीचर

दरअसल, व्हाट्सअप पर एक नया फीचर आया है जिसमें सेंडर अपने भेजे मैसेज को 15 मिनट कर के अंदर में एडिट कर सकते है। आपको बता दें कि इस फीचर को हाल ही में वेब वर्जन के लिए बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था। अब इस फीचर को रोल आउट कर दिया गया है। व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि अब कोई गलती करता है या फिर आप अपने विचार को बदलना चाहते है तो आप अपने भेज मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट कर सकते है।

15 मिनट तक कर सकते है एडिट

इसके साथ ही सेंडर जब अपने मैसेज को भेजेगा तब रिसीवर के डिस्प्ले पर एडिटेड शो करेगा। जिसका मतलब है कि जब सेंडर अपना मैसेज एडिट करेगा तब सेंडर को एडिटेड लिखा दिखाई देगा लेकिन पहले वाला मैसेज नहीं शो होगा बल्कि एडिट वाला दिखाई देगा। इस फीचर के साथ अब आपको फिर से पूरा मैसेज टाइप करने वाले झंझट से बचाएगी।

आपको बता दें कि जब आप कोई मैसेज भेजते है और उसको आपको एडिट करना है तो इसके लिए आपको मैसेज को टैप करके रखना होगा इसके बाद आपको मैसेज एडिट करने का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आप जाकर अपना मैसेज एडिट कर सकते है।