newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp: व्हाट्सएप चुपके से लोगों की बातें सुन रहा है? foad dabiri ने एक पोस्ट साझा कर कही ये बात, कंपनी ने भी दिया जवाब

WhatsApp: foad dabiri नाम के व्यक्ति ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने कहा कि whatsapp उनका बैंकग्राउंड में माइक्रोफोन यूज कर रहा है। foad dabiri ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें ब्रैंकग्राउंड में माइक्रोफोन यूज हो रहा है।

नई दिल्ली। आपने ये तो सुना ही होगा कि गूगल और फेसबुक हमारी हर चीज पर नोटिस रखता है। तभी तो आप कोई भी चीज आप सर्च करो तो उसके बारे में आपको फेसबुक और गूगल पर दिखाने लगता है। उस चीज से जुड़ी चीजें ही आपके फेसबुक पर शो करने लगती है। अब ऐसी खबर आ रही है कि व्हाट्सएप भी ऐसा करता है। हालांकि, हम आपको बता दें कि फेसबुक हमें ये दावा करता है कि वह हमें एंड टू एंड सर्विस देता है जिसका मतलब है कि कोई भी मैसेज या कुछ भी जो आप जिसको भी भेज रहे है सिर्फ वहीं देख सकता है बाकी कोई नहीं। यह मैसेज सेंडर और रिसिवर के पास होता है बाकी इस मैसेज को कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता है। अब ऐसे में एक व्यक्ति का कहना है कि whatsapp भी हमारी चैट पढ़ता है।

foad dabiri ने एक पोस्ट साझा कर लिखा

दरअसल, foad dabiri नाम के व्यक्ति ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने कहा कि whatsapp उनका बैंकग्राउंड में माइक्रोफोन यूज कर रहा है। foad dabiri ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें ब्रैंकग्राउंड में माइक्रोफोन यूज हो रहा है। डाबिरी ने स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा व्हाट्सएप बैंकग्राउंड में माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा है, जबकि मैं सो रहा था और जब से मैं सुबह 6 बजे उठा (और यह समयरेखा का एक हिस्सा है!) क्या चल रहा है?

व्हाट्सएप ने दिया रिप्लाई

foad dabiri के इस पोस्ट पर व्हाट्सएप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने लिखा पिछले 24 घंटों से हम एक ट्विटर इंजीनियर के संपर्क में हैं जिसने अपने पिक्सेल फोन और व्हाट्सएप के साथ एक समस्या पोस्ट की है। हमारा मानना ​​है कि यह एंड्रॉइड पर एक बग है जो अपने गोपनीयता डैशबोर्ड में जानकारी को गलत तरीके से पेश करता है और Google को जांच और सुधार करने के लिए कहा है। कंपनी का कहना है कि प्राइवेसी और सेक्योरिटी उनके डीएनए में है वह व्हाट्सएप यूजर्स को एंड टू एंड की सुविधा देते है। हालांकि, कंपनी माइक्रोफोन को रिमूव करने का भी ऑप्शन देती है इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर माइक्रोफोन को परमिशन देने से हटाना होगा।