newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tech News: WhatsApp को पता है आप किससे करते हैं सबसे ज्यादा बात, इस फीचर की मदद से देख सकते हैं बेस्ट फ्रेंड्स की लिस्ट

Tech News: WhatsApp में आप किस दोस्त या कॉन्टैक्ट के साथ सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किस चैट में कितना डाटा और स्टोरेज यूज हो रहा है। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए स्टोरेज सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद कुल मिलाकर चार स्टेप्स में आप इस जानकारी को देख सकेंगे

नई दिल्ली। इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp दुनिया में सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला चैटिंग एप्लिकेशन है। ज्यादातर स्मार्टफोन्स का हिस्सा बन चूका ये एप बेहद लोकप्रिय है। लेकिन मेटा के स्वामित्व में आने के बाद WhatsApp में तमाम बदलाव देखने को मिले हैं, मसलन आप WhatsApp पर अब पेमेंट भी कर सकते हैं। लेकिन अब इस चैटिंग एप में एक और यूजर फ्रेंडली फीचर जुड़ गया है। आपके कांटेक्ट लिस्ट में WhatsApp पर तमाम लोग जुड़े होंगे, जिनसे हो सकता है कई लोगों से आप दिनभर में कई बार बात करते हों, वहीं कुछ लोग जाहिर तौर पर ऐसे भी होंगे जिनसे आपकी बेहद कम बातें होती हैं। अब एक फीचर के तहत आप बेस्ट WhatsApp फ्रेंड्स की लिस्ट को एकसाथ एक्सेस कर सकते हैं।

ऐसे में आपके मन में जाहिर तौर पर ये सवाल उठ रहा होगा कि भला WhatsApp को कैसे पता चलेगा कि कौन मेरा सबसे अच्छा दोस्त है, लेकिन आपको बता दें कि WhatsApp आपके फ़ोन में वो एप्लिकेशन है जो सबसे ज्यादा आपके राज़ जानता है। लेकिन आपको फिर भी डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वॉट्सऐप चैट्स और कॉल्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ बिल्कुल प्राइवेट हैं और ऐप इस आधार पर आपके दोस्तों की लिस्ट बना सकती है कि आपने किससे-कितनी बातचीत की है, किससे कितना डाटा शेयर किया है।

WhatsApp में आप किस दोस्त या कॉन्टैक्ट के साथ सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किस चैट में कितना डाटा और स्टोरेज यूज हो रहा है। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए स्टोरेज सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद कुल मिलाकर चार स्टेप्स में आप इस जानकारी को देख सकेंगे।

1. सबसे पहले WhatsApp खोलें फिर इसके बाद दाईं ओर ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करते हुए सेटिंग्स में आपको जाना होगा।

2. जैसे ही आप सेटिंग्स पर टैप करके सेटिंग्स में पहुंचेंगे वहां आपको Data and Storage Usage का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

3. अब सामने नजर आ रही लिस्ट में आपको सबसे ऊपर से नीचे के क्रम में उन कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट दिख जाएगी, जिनसे आपने सबसे ज्यादा चैटिंग की है।

4. ये लिस्ट उन कॉन्टेक्ट्स को शो करेगी जिनसे आप ज्यादा बात करते हैं या जिनके साथ आपने सबसे ज्यादा डाटा साझा किया है।

इन आसान से स्टेप्स में आप अपने बेस्ट फ्रेंड्स की और कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट को एक्सेस कर पाएंगे।