आलोचना का सामना करने के बाद बैकफुट पर आया WhatsApp, 3 महीने के लिए टाली नई प्राइवेसी पॉलिसी

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपनी नई पॉलिसी (New policy) को लेकर पुरी दुनिया में आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। जिसे लेकर कंपनी ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को तीन महीने के लिए टाल दिया है। कंपनी के मुताबिक, प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स में शंका हैं।

Avatar Written by: January 16, 2021 9:55 am

नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) अपनी नई पॉलिसी (New policy) को लेकर पुरी दुनिया में आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। जिसे लेकर कंपनी ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को तीन महीने के लिए टाल दिया है। कंपनी के मुताबिक, प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स में शंका हैं। इसलिए पॉलिसी की शर्तों को समझने के लिए यूजर्स को समय दिया जा रहा है। कंपनी ने अपनी प्राइवेसी को लेकर कहा कि प्राइवेसी पॉलिसी के आधार पर कभी भी अकाउंट को हटाने की योजना नहीं बनाई गई है और भविष्य में भी ऐसी योजना नहीं होगी। आपको बता दें कि नई पॉलिसी को लेकर काफी बवाल हुआ था। जिसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे थे। जिसे कंपनी ने मिटाने की कोशिश की थी। कंपनी ने कहा था कि सेंसिटिव डेटा फेसबुक के साथ शेयर नहीं होते।

whatsapp

इससे पहले कहा जा रहा था कि वॉट्सऐप 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को अपड़ेट करेगा। अगर यूर्जस इस अपड़ेट से एग्री नहीं हुए यूर्जस वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ”8 फरवरी को किसी को भी व्हाट्सएप अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं करना होगा। व्हाट्सएप पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी कैसे काम करती है, इसके बारे में जानकारी देने के लिए हम और भी बहुत कुछ करने जा रहे हैं। 15 मई को नया अपडेट ऑप्शन उपलब्ध होने से पहले हम अपनी पॉलिसी के बारे में लोगों का भ्रम दूर कर देंगे।”

whatsapp

इससे पहले वॉट्सऐप ने अपनी नई पॉलिसी को लेकर सफाई देते हुए कहा था कि आपके सेंसिटिव डेटा फेसबुक के साथ शेयर नहीं होते है। कंपनी का कहना है, ”नई पॉलिसी अपडेट किसी भी तरह से दोस्तों या परिवार के साथ आपके मैसेजेस की प्राइवेसी को प्रभावित नहीं करता है। नई पॉलिसी में वॉट्सऐप बिजनेस को लेकर बदलाव शामिल होंगे, जोकि ऑप्शनल है।”

whatsapp spy

कंपनी का कहना था, ”हम कुछ अफवाहों को संबोधित करना चाहते हैं और 100% स्पष्ट हैं कि हम आपके निजी संदेशों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ संरक्षित करना जारी रखते हैं।”

वहीं, वॉट्सऐप ग्रुप्स को लेकर कंपनी का कहना था कि ग्रुप्स प्राइवेट रहते हैं। ग्रुप्स की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है। बता दें कि कंपनी द्वारा ये जारी किया जाने वाला दूसरा स्पष्टीकरण है, जिसने पहले कहा था कि अपडेट केवल व्यावसायिक खातों को प्रभावित करेगा।