newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

iPhone 15 Series: भारत में कब और किस कीमत पर खरीद पाएंगे आप आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस?, जानिए सबकुछ

iPhone 15 Series: बात आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की करें तो यूजर्स को इसका लंबे समय से इंतजार था। वहीं, अब जब ये लॉन्च हो गया है तो इसे खरीदने के लिए लोग अभी से तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी आईफोन 15 (iPhone 15) और आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus) में से कोई फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए की इनकी कीमत क्या है और इनके फीचर्स क्या हैं…

नई दिल्ली। अगर आप भी आईफोन लवर्स हैं तो आपके लिए एक बड़ी गुड न्यूज है। दरअसल, एक दिन पहले यानी 12 सितंबर को एप्पल (Apple) की तरफ से नई iPhone 15 Series (iPhone 15 Series launched) को लॉन्च किया गया है। ‘wonderlust’ इवेंट में इस नई सीरीज को लॉन्च किय़ा गया है। एप्पल की ये नई सीरीज न सिर्फ देखने में दमदार है बल्कि फीचर्स के मामले में भी ताकतवर है। बात अगर आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की करें तो यूजर्स को इसका लंबे समय से इंतजार था। वहीं, अब जब ये लॉन्च हो गया है तो इसे खरीदने के लिए लोग अभी से तैयारी कर रहे हैं।

iPhone 15 and iPhone 15 Plus

अगर आप भी आईफोन 15 (iPhone 15) और आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus) में से कोई फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए की इनकी कीमत क्या है और इनके फीचर्स क्या हैं…

iPhone 15 and iPhone 15 Plus

क्या है आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की कीमत

अगर आप आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में से कोई एक फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपको बता दें कि अमेरिका में आईफोन 15 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 799 डॉलर देने होंगे। आईफोन 15 प्लस के लिए आपको 899 डॉलर देने होंगे। भारतीय रुपयों में बात करें तो iPhone 15 के लिए आपको 79,900 रुपये चुकाने होंगे और iPhone 15 Plus को खरीदा चाहते हैं तो आपको इसके लिए 89,900 देने होंगे। इन फोन की सेल इस महीने की 22 तारीख यानी 22 सितंबर से शुरु होगी ऐसे में आपको इन्हें खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

iPhone 15 and iPhone 15 Plus

इस तरह से खरीदने पर मिलेगा 5 हजार का डिस्काउंट

यहां अच्छी खबर ये भी है कि अगर आपके पास HDFC Bank कार्ड है तो आपको सीधे 5 हजार रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो आप आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में आपको ग्रीन, ब्लू, पिंक, ब्लैक और यलो कलर ऑप्शन मिलेंगे। इन मोबाइल की प्री-ऑर्डर 2 दिन बाद यानी 15 सितंबर से शुरु हो रही है। अगर आप ऑर्डर नहीं करना चाहते और खुद खरीदने जाना चाहते हैं तो 22 सितंबर से इनकी बिक्री होगी।