newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jio Recharge Plans: जियो के 100 रुपये से कम वाले प्लान में पाए कॉलिंग और डेटा के साथ OTT भी, आप भी करें इस्तेमाल

Jio Recharge Plans: इसमें यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड के सब्सक्रिप्शन की भी सुविधा दी जाती है। खबर में बताए गए दोनों ही प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए हैं। वहीं, जब डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो इसके बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता है। 

नई दिल्ली। वैसे तो जियो कई तरह के प्लान ऑफर करता है। कंपनी के पोर्टफोलियो में प्रीपेड, पोस्टपेड से लेकर कुछ स्पेशल रिचार्ज प्लान भी हैं लेकिन अगर आप सस्ते में अच्छा रिचार्ज प्लान चाहते हैं तो ऐसे रिचार्ज प्लान भी जियो अपने कस्टमर्स के लिए लाता रहता है। जियो के इन रिचार्ज प्लान के लिए आपके पास जियो फोन होना जरूरी है। जियो द्वारा मुहैया कराए जा रहे इन 100 रुपये से भी कम कीमत वाले दो प्लान्स में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं। साथ ही आपको Jio TV और जियो सिनेमा जैसे ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। तो आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में जो 100 रुपये से कम में आपको मिल जाते हैं…

jio..

91 रुपये का रिचार्ज

रिलायंस जियो के ज्यादातर प्लान्स वैल्यू फॉर मनी होते हैं। कंपनी का एक ऐसा ही प्लान 91 रुपये वाला है जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। जियो रिचार्ज में यूजर्स को कुल 3GB डेटा की सुविधा दी जाती है इसमें यूजर्स को डेली 100MB डेटा के साथ ही 200MB डेटा एक्स्ट्रा मिलता है। ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 SMS के साथ यूजर को मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। जियो के इस रिचार्ज में JioTV, Jiocinema, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड के सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलती है।

75 रुपये का भी आता है प्लान

जियो का एक 75 रुपये का भी प्लान है जिसकी वैलिडिटी 23 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। Jio के Recharge में यूजर्स को 50 SMS मिलते है और कुल 2.5GB डेटा दिया जाता है। यहां बता दें कि ये डेटा एक बार में नहीं मिलता बल्कि इसके लिए यूजर्स को डेली 100MB डेटा मिलेगा और 200MB डाटा एक्स्ट्रा पूरे प्लान में दिया जाता है। इसमें यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड के सब्सक्रिप्शन की भी सुविधा दी जाती है।

खबर में बताए गए दोनों ही प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए हैं। वहीं, जब डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो इसके बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता है।