गोल डायल वाला शाओमी वॉच कॉलर जनवरी में होगा लॉन्च

टीजर से हमें पता चलता है कि शाओमी वॉच कलर गोल डिस्प्ले लेकर आ रहा है, जो 1.39 इंच डेगोनल और 454 गुना 454 पिक्सल रिजोल्युशन के साथ होगा।

Avatar Written by: January 1, 2020 2:40 pm
Redmi Watch

नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी शाओमी अपना गोल डायल वाला वॉच कॉलर तीन जनवरी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह स्मार्टवॉच काफी हद तक हुअमी की अमजफिट जीटीआर की तरह है, जिसमें गोल डायल और कलरफुल वॉच स्ट्रैप भी होगा। शाओमी के सब-ब्रांड मिजिया ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर एक टीजर शेयर किया, जिसमें इस बात का खुलासा किया गया है।

MI Redmi
टीजर से हमें पता चलता है कि शाओमी वॉच कलर गोल डिस्प्ले लेकर आ रहा है, जो 1.39 इंच डेगोनल और 454 गुना 454 पिक्सल रिजोल्युशन के साथ होगा।

Redmi Watch
जीएसएम एरिना की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और बैरोमीटर सहित यह सभी स्टैंडर फिटनेस ट्रैकिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि तैरते समय भी इसको इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। शाओमी वॉच कॉलर सिलवर, गोल्ड और ब्लैक तीन रंगों में आएगा।